CSK को लगा बड़ा झटका, रुतुराज गायकवाड़ IPL 2025 से बाहर; यह दिग्गज खिलाड़ी करेगा कप्तानी

IPL 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. उसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ के कोहनी में फ्रैक्चर हुआ है. उनकी जगह अब एमएस धोनी टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. गायकवाड़ पिछले चार सीजन में से तीन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 10 April 2025 6:35 PM IST

Ruturaj Gaikwad Ruled Out To IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. उसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. इस बात की पुष्टि हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने की है. 

बताया जाता है कि गायकवाड़ के कोहनी में फ्रैक्चर हुआ है. इस वजह से वे अब आईपीएल के बाकी मैचों में CSK का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. गायकवाड़ पिछले चार सीजन में से तीन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.  

एमएस धोनी करेंगे CSK की कप्तानी

रुतुराज गायकवाड़ की जगह अब एमएस धोनी सीएसके की कप्तानी संभालेंगे. इससे पहले भी, बीच में धोनी के कप्तान बनाए जाने की खबरें सामने आई थीं. 

'गायकवाड़ अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं'

हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि गायकवाड़ अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं.  उन्हें 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तुषार देशपांडे का सामना करते समय कोहनी में चोट लग गई थी. हालांकि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले दो मैचों में हिस्सा लिया, लेकिन स्कैन में अब फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है.

चेन्नई को 5 मैचों में से 4 में मिली हार

चेन्नई की टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में मिली जीत को छोड़ दें तो टीम ने लगातार 4 मैच गंवाए हैं. ऐसे में धोनी को कोशिश टीम को जीत की पटरी पर लौटाने की होगी.  

Similar News