Road To Trophy: Delhi Capitals के खिलाफ 2 विकेट की हार से WPL जीतने तक, ऐसा रहा Mumbai Indians का सफर
Mumbai Indians ने Delhi Capitals को 8 रनों से हराकर WPL 2025 का खिताब जीत लिया, यह MI का दूसरा खिताब है. वहीं, DC को लगातार तीसरे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई को WPL 2025 के पहले मैच में दिल्ली के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद टीम ने ट्रॉफी जीतने तक का सफर कैसे तय किया, आइए जानते हैं...;
Mumbai Indians Won WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 8 रनों से हराकर दूसरी बार WPL की ट्रॉफी जीत ली. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी. यह दिल्ली की लगातार फाइनल में तीसरी हार है.
दिलचस्प बात यह है कि MI को अपने पहले मैच में DC के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब उसी डीसी को 8 रनों से हारकर एमआई ने अपना दूसरा WPL खिताब जीता. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया.
Road To Trophy: MI का फाइनल तक का कैसा रहा सफर
- पहला मैच- दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट से हराया
- दूसरा मैच- गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 5 विकेट से मिली जीत
- तीसरा मैच- आरसीबी को 4 विकेट से हराया
- चौथा मैच- यूपी वारियर्स को 8 विकेट से हराया
- पांचवां मैच- दिल्ली के खिलाफ 9 विकेट से मिली हार
- छठा मैच- यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराया
- सातवां मैच- गुजरात जाएंट्स को 9 रनों से हराया
- आठवां मैच- आरसीबी के खिलाफ 11 रनों से मिली हार
- एलिमिनेटर- गुजरात जाएंट्स को 47 रनों से हराया
- फाइनल- दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हराया
हरमनप्रीत कौर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बता दें कि मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 44 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. वहीं, नैट सीवर-ब्रंट ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल हैं. इसके अलावा, यास्तिका भाटिया ने 8, हेली मैथ्यूज ने 3, अमेलिया केर ने 2, सजीवन सजना ने 0 और जी कमालिनी ने 10 रन बनाए.
Marizanne Kapp ने चटकाए 2 विकेट
अमनजोत कौर 14 और संस्कृति गुप्ता 8 रन बनाकर नाबाद रहीं. दिल्ली की तरफ से Marizanne Kapp, जोनासेन और चरनी ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि एक विकेट अनाबेल सदरलैंड को मिला.
141 रन ही बना सकी DC
MI की तरफ से रखे 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए DC की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने 15 रन के स्कोर पर कप्तान मेग लैनिंग का विकेट खो दिया, जिन्होंने 9 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए. उन्हें ब्रंट ने अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. शेफाली वर्मा 4, जेस जोनासेन 13, जेमिमा रोड्रिग्स 30, मारिजाने कैप 40, सदरलैंड 2, सारा ब्राइस 5, शिखा पांडे 0 और मिन्नू मणि ने 4 रन बनाए. वहीं, निकी प्रसाद 25 और चारणी 3 रन बनाकर नाबाद रहीं. मुंबई की तरफ से ब्रंट ने 3, केर ने 2 और शबनिम इस्माइल, हेली मैथ्यूज और साइका इशाख ने 1-1 विकेट चटकाए.