हिंदी के चक्कर में धोखा खा गए ऋषभ पंत, काम नहीं आई चालाकी
ऋषभ पंत का यह छोटा सा प्रयास उन्हें भारी पड़ गया और इसने खेल के एक महत्वपूर्ण मौके पर टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाया.;
Rishabh Pant: क्रिकेट के मैदान पर कब क्या हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, और यही खेल की सबसे बड़ी खूबसूरती है. ऐसा ही कुछ हुआ जब भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक छोटी सी चालाकी भारी पड़ गई. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 अक्टूबर को शुरू हुए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिलचस्प घटना देखने को मिली.
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि कीवी टीम ने एक अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने वे ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. वॉशिंगटन सुंदर ने इस दौरान 59 रन देकर सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए, और कीवी टीम की कमर तोड़ दी. रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी.
लेकिन असली चर्चा में आया वाकया ऋषभ पंत के साथ हुआ. दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया. एक मुश्किल कैच पकड़ने की कोशिश में ऋषभ पंत ने चालाकी से हिंदी में गेंदबाज को कुछ संकेत दिए, जिससे सामने वाली टीम असमंजस में पड़ जाए. लेकिन उनकी इस चालाकी का उलटा असर हुआ और वे खुद ही उस स्थिति में फंस गए, जिससे वह बचने की कोशिश कर रहे थे. नतीजा ये रहा कि कैच उनके हाथों से निकल गया और कीवी बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया. इस वाकये ने साफ कर दिया कि क्रिकेट में रणनीति और चालाकी के साथ-साथ मौके पर सही फैसला लेना भी बहुत जरूरी है.