रिंकू सिंह का बदला ठिकाना, करोड़ों में खरीदा शानदार बंगला, देखें फोटो
Rinku Singh bought a luxurious bungalow: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने एक नया बंगला खरीदा है. साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने अपने नए घर को खरीदा.;
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह के लिए हाल का समय किसी सपने के सच होने जैसा रहा है. आईपीएल के आगामी सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा उन्हें सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. यह वही खिलाड़ी हैं जिनकी शुरुआती सैलरी 55 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसमें 24 गुना की वृद्धि हो चुकी है. केकेआर द्वारा उनकी इस अद्वितीय प्रतिभा को सराहते हुए उन्हें सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.
रिंकू सिंह ने अब अपनी इस कामयाबी का जश्न अपने परिवार के साथ नए घर में मनाया है. उन्होंने अलीगढ़ के ओजोन सिटी के "द गोल्डन एस्टेट" में 500 वर्ग गज में फैला एक आलीशान बंगला खरीदा है. इस खूबसूरत बंगले का पता कोठी नंबर 38 है, जो शहर के एक प्रतिष्ठित इलाके में स्थित है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले रिंकू अपने परिवार संग इस नए घर में स्थानांतरित हो गए.
गृह प्रवेश समारोह और नए घर का स्वागत
नए घर में गृह प्रवेश का आयोजन (30 अक्टूबर) बुधवार को किया गया. इस शुभ अवसर पर रिंकू सिंह को उनके पिता के साथ नए आशियाने की चाबी सौंपी गई. इसके बाद परिवार संग पूजा-पाठ कर, फीता काटते हुए उन्होंने इस घर में प्रवेश किया. इस खास मौके पर अलीगढ़ के कई जाने-माने लोगों ने रिंकू को शुभकामनाएं दीं और उनकी इस नई शुरुआत में हिस्सा लिया.
गृह प्रवेश से पहले, रिंकू ने अपने परिवार के साथ निबंधन कार्यालय में घर की रजिस्ट्री पूरी की. इस दौरान एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह और सब-रजिस्ट्रार आजाद सिंह भी मौजूद थे. परिवार के सदस्य जैसे कि भाई सोनू, बिट्टू, जीतू, और बहन नेहा सिंह ने रिंकू को नए घर के लिए बधाई दी.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और नई जिम्मेदारी
केकेआर द्वारा रिंकू सिंह को अगले सीजन के लिए रिटेन करने के फैसले ने उन्हें और भी लोकप्रिय बना दिया है. केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन किया है, और इसी के साथ वह टीम के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बन गए हैं. आगामी आईपीएल में भी रिंकू सिंह टीम के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
रिंकू सिंह का यह नया घर उनकी कठिन मेहनत और समर्पण का प्रतीक है. उनके जीवन में यह एक नई शुरुआत है और उनकी उपलब्धियां नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी.