RCB vs PBKS: कौन जीतेगा IPL 2025 Final? सवालों से कन्फ्यूज हो गया AI; जानें क्या कहा

आईपीएल 2025 का फाइनल आज RCB और PBKS के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास पहली बार ट्रॉफी जीतने का मौका है. AI टूल्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने RCB को मामूली बढ़त दी है, लेकिन PBKS भी वापसी का दम रखती है. मुकाबला रोमांचक होगा और जीत उसी की जो दबाव में बेहतर खेलेगा. क्रिकेट जगत की निगाहें इसी पल पर टिकी हैं.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 3 Jun 2025 11:37 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला आज 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी, जिससे यह महामुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

आरसीबी ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, पंजाब ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचने का मौका हासिल किया. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि इस बार ट्रॉफी किसके हाथ में होगी. इसे लेकर एआई ने भी भविष्यवाणी की है. स्टेट मिरर ने जब एआई से जब सवाल पूछा तो ये जवाब मिला.

 Grok ने क्या बताया?

एक्स पूर्व में ट्विटर की एआई Grok से जब सवाल पूछा गया तो उसने बताया कि यह मैच करीबी होने की उम्मीद है, लेकिन RCB की मौजूदा फॉर्म, खासकर उनकी बल्लेबाजी की गहराई और हालिया प्लेऑफ प्रदर्शन, उन्हें थोड़ा बढ़त दे सकता है. हालांकि, PBKS के पास भी वापसी करने की क्षमता है, खासकर अगर उनके प्रमुख खिलाड़ी जैसे शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह बड़ा स्कोर बनाते हैं. यह एक रोमांचक मुकाबला होगा, और जीत उस टीम की होगी जो दबाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. Grok ने बताया कि विजेता का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन RCB की संभावना थोड़ी ज्यादा लगती है. फिर भी, PBKS के पास भी बराबर का मौका है. इन बातों से लगता है कि एआई कन्फ्यूज हो गया है.

ChatGPT ने क्या बताया?

चैट जीपीटी से पूछा गया तो उसने बताया कि दोनों टीमें मजबूत हैं और पहली बार खिताब जीतने के लिए तैयार हैं. RCB का फॉर्म और पिछले मैचों में प्रदर्शन उन्हें थोड़ी बढ़त देता है, लेकिन PBKS की वापसी की क्षमता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, और क्रिकेट प्रेमियों को एक शानदार फाइनल देखने को मिलेगा.

गूगल की भविष्यवाणी

गूगल ने आईपीएल फाइनल के मुकाबले में आरसीबी को विजेता बताया गया है, जिसमें उनका जीत प्रतिशत 52% है, जबकि पंजाब किंग्स का जीत प्रतिशत 48% है.

Gemini ने क्या बताया?

Gemini से जब पूछा गया तो उसने बताया कि आईपीएल 2025 का विजेता कौन होगा, यह कहना अभी मुश्किल है क्योंकि यह एक बहुत ही अप्रत्याशित टूर्नामेंट होता है. हालांकि, कुछ भविष्यवाणियां और चर्चाएं चल रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) को 2025 आईपीएल फाइनल के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. कुछ भविष्यवाणियों के अनुसार, RCB के जीतने की संभावना अधिक है, जिससे उनका लंबे समय का ट्रॉफी सूखा खत्म हो सकता है.

एक्सपर्ट की क्या है भविष्यवाणी?

इसके अलावा कई एक्सपर्ट ने RCB को ही विजेता बताया है. सुनील गावस्कर ने RCB को विजेता बताया है. फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार RCB के जीतने की ज्यादा संभावना है. डेविड वार्नर ने भी RCB को विजेता बताया है. इसके अलावा युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पंजाब किंग्स को विजेता बताया है, लेकिन उन्होंने विराट कोहली के प्रदर्शन के महत्व पर जोर दिया है.

Similar News