RCB ने रचा इतिहास, यह माइलस्टोन हासिल करने वाली बनी IPL की पहली टीम; कोहली की जर्सी से है खास कनेक्शन

IPL 2025 में RCB शानदार फॉर्म में है. उसने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. टीम ने पहले मुकाबले में KKR और दूसरे मुकाबले में CSK को आसानी से हरा दिया. अब आरसीबी ने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज की है, जो उससे पहले आईपीएल में कोई भी टीम नहीं कर पाई है. आरसीबी की तरफ से हासिल किए इस माइलस्टोन का विराट कोहली की जर्सी से खास कनेक्शन है.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 2 April 2025 7:07 PM IST

IPL 2025 RCB 18 Million Followers: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) के साथ मैच से पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली टीम बन गई है. इस उपलब्धि से RCB की अपने प्रशंसकों के साथ गहरे संबंध और उनकी अनोखी व रोचक सामग्री के माध्यम से जुड़ाव को दर्शाया गया है. यह सोशल मीडिया को वाणिज्य और ब्रांड विकास के लिए एक शक्तिशाली साधन के रूप में उपयोग करने की उनकी क्षमता को भी उजागर करता है.

दिलचस्प बात यह है कि यह उपलब्धि IPL के 18वें सीजन में विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 के साथ मेल खाती है, जो संयोगवश टीम की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.

CSK और MI को छोड़ा पीछे

नवंबर 2023 में, आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) से पीछे थी. हालांकि, टीम की गतिशील कंटेंट रणनीति और प्रशंसकों की अटूट वफादारी ने उन्हें CSK के 17.7 मिलियन और MI के 16.2 मिलियन फॉलोअर्स को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे पहुंचा दिया.

आरसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी राजेश मेनन ने कहा, हम वास्तव में हर दिन अपने फैन्स के जीवन में मौजूद रहना चाहते हैं. हम प्रासंगिक होना चाहते हैं. हम दिलचस्प होना चाहते हैं. हमारी सोशल स्ट्रैडेजी इसकी सफलता का श्रेय प्रामाणिकता को देती है.

आरसीबी ने जीते दोनों मैच

आईपीएल 2025 की बात करें तो आरसीबी इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उसने अपने दोनों मैच जीते हैं. उसने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स, जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था. अभी तक आरसीबी एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार खिताब का सूखा खत्म होगा.

Similar News