भारत के खिलाफ इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने बरपाया कहर, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के

Hong Kong Sixes 2024: इस तरह रवि बोपारा की इस पारी ने भारतीय गेंदबाजों पर गहरा प्रभाव छोड़ा और दर्शकों को एक यादगार क्रिकेटिंग मोमेंट का तोहफा दिया.;

Ravi Bopara

हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत को 15 रनों से हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रवि बोपारा की धमाकेदार पारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. बोपारा ने न केवल अर्धशतक जड़ा, बल्कि एक ओवर में 6 छक्के लगाने का अद्भुत कारनामा भी किया.

रवि बोपारा की विस्फोटक बल्लेबाजी

इंग्लैंड की पारी के दौरान चौथे ओवर में रवि बोपारा ने महज 14 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली. इस ओवर में भारतीय टीम के कप्तान रॉबिन उथप्पा ने गेंदबाजी की, और बोपारा ने इस एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिए. उन्होंने ओवर की पांच पहली गेंदों पर लगातार पांच छक्के मारे, फिर एक वाइड गेंद के बाद आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया, जिससे इस ओवर में कुल 37 रन बने. इस पारी के दौरान बोपारा ने कुल 8 छक्के लगाए और भारतीय टीम के गेंदबाजों पर जमकर दबाव बनाया.

मैच की प्रमुख झलकियां

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 120 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज समित पटेल ने भी शानदार अर्धशतक बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी. भारत की ओर से केदार जाधव ने 15 गेंदों में 48 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए वह नाकाफी साबित हुई.

अगला मुकाबला ओमान के खिलाफ

इस हार के बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अंतिम मैच में 3 नवंबर को ओमान से भिड़ेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 8:45 बजे शुरू होगा, और टीम इंडिया इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ करना चाहेगी.

Similar News