मुशीर खान के पीछे बल्ला लेकर दौड़े पृथ्वी शॉ, जानें कौन है 20 साल का ये खिलाड़ी, जो जड़ चुका है तीन शतक और अर्धशतक

मुंबई और पुणे के बीच खेले गए एक अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि वे दूसरे खिलाड़ी मुशीर खान के पीछे बल्ला लेकर दौड़ पड़े. यह घटना मैदान पर अफरा-तफरी का माहौल बना गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब ऐसे में चलिए जानते हैं कौन है मुशीर खान.;

( Image Source:  x-@26lastdance )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 Oct 2025 12:17 PM IST

भारतीय क्रिकेट में हर दिन कोई नई कहानी जन्म लेती है. कभी कोई खिलाड़ी अपने बल्ले से सुर्खियां बटोरता है तो कभी किसी विवाद से. इस बार चर्चा में हैं पृथ्वी शॉ. वो भी अपनी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि अपने गुस्से की वजह से.

मुंबई और पुणे के बीच खेले गए एक प्रैक्टिस मैच में शॉ का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि वो बल्ला लेकर विपक्षी खिलाड़ी के पीछे दौड़ पड़े. और ये विपक्षी खिलाड़ी कोई आम नाम नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट का उभरता सितारा मुशीर खान थे. इस घटना ने क्रिकेट जगत को हिला दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और अब सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन हैं ये मुशीर खान, जिनसे शॉ की झड़प हो गई?

कौन है मुशीर खान

मुशीर खान का नाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया नहीं है. वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई हैं. क्रिकेट इनके घर में विरासत की तरह है. मुशीर का जन्म 27 फरवरी 2005 को मुंबई के कुर्ला इलाके में हुआ था. बचपन से ही वह बैट और बॉल के साथ बड़े हुए. पिता नौशाद खान मुंबई क्रिकेट सर्किट में एक जाने-माने कोच हैं, जिन्होंने अपने दोनों बेटों को खुद ट्रेन किया है.

ऑलराउंडर है मुशीर खान

कहा जाता है कि बचपन में जब सरफराज नेट्स पर प्रैक्टिस करते थे, तो मुशीर वहीं गेंदबाजी करते दिखाई देते थे. धीरे-धीरे उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हाथ आजमाना शुरू किया और आज वो घरेलू क्रिकेट के सबसे उभरते हुए ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं.

तीन शतक और अर्धशतक किए अपने नाम

20 साल के मुशीर खान मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 9 फर्स्ट क्लास और 1 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी का औसत 51.14 का रहा है, जो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए काबिले तारीफ है. उनके बल्ले से अब तक 716 रन निकले हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है. मुशीर की बल्लेबाजी तकनीक बेहद संतुलित है. वो लंबे शॉट खेलने के बजाय विकेट पर टिके रहने और गेंद को समझने में विश्वास रखते हैं. यही वजह है कि उन्हें भविष्य का भरोसेमंद बल्लेबाज माना जा रहा है.

गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल

बल्लेबाजी के अलावा मुशीर खान दाहिने हाथ से ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 पारियों में 26.87 की औसत से 8 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 में उन्होंने अब तक एक पारी में एक विकेट लिया है. उनके पास गेंदबाजी में वह आक्रामकता और कंट्रोल दोनों हैं, जो एक अच्छे ऑलराउंडर की पहचान होती है.

आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी

मुशीर खान सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक सीमित नहीं हैं. आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने उन पर भरोसा जताते हुए अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन टीम मैनेजमेंट को उनमें भविष्य का सितारा दिखता है. उनका मैदान पर संयम और आत्मविश्वास बताता है कि आने वाले समय में वे आईपीएल में अपनी पहचान जरूर बनाएंगे.

मुशीर खान का आगे का सफर

मुशीर खान का करियर अभी शुरुआत में है, लेकिन उनकी प्रतिभा और परिपक्वता इस बात का संकेत देती है कि वो भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा नाम बन सकते हैं. भले ही इस बार वे विवाद में आ गए हों, पर असली खिलाड़ी वही होता है जो मैदान पर प्रदर्शन से जवाब देता है और मुशीर अब यही करने की तैयारी में हैं.

Similar News