पाक को पहले वनडे में चटाई धूल, अब 20 साल पुराना रिकॉर्ड बारबार करेगा ऑस्ट्रेलिया

Pak Vs Aus: इस सीरीज का नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन यह वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी घरेलू जीत का एक ऐतिहासिक सफर है, और पाकिस्तान के लिए कड़ी चुनौती. अब देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया अपने 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर पाता है, या पाकिस्तान उसे चुनौती देकर इस सपने को अधूरा छोड़ने में कामयाब होता है.;

Pak Vs AUS

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की है. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने अपने पुराने रिकॉर्ड की ओर एक कदम और बढ़ा लिया है. अभी तो केवल पहला वनडे मैच हुआ है, लेकिन इस सीरीज में आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है. यह मुकाबला न सिर्फ जीत का बल्कि 20 साल पुराने रिकॉर्ड को दोबारा छूने का भी है, जो ऑस्ट्रेलिया ने 2003-2004 के बीच अपने घरेलू मैदान पर लगातार वनडे मैच जीतकर बनाया था.

मेलबर्न में जीती बड़ी बाज़ी, अब एडिलेड और पर्थ पर निगाहें

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न वनडे में जीत दर्ज कर 1988 में बने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 1988 में, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार 10 वनडे घरेलू मैदान पर जीते थे. मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ यह जीत उसी रिकॉर्ड को छूने जैसा था. अब अगर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ बाकी दोनों मैच एडिलेड और पर्थ में जीतता है, तो वह अपने ही पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा, जिसमें उसने 2003 से 2004 के बीच लगातार 12 घरेलू वनडे मैच जीते थे.

6 सितंबर 2022 से चला आ रहा है जीत का सिलसिला

ऑस्ट्रेलिया की यह शानदार जीत का सिलसिला 6 सितंबर 2022 से शुरू हुआ और अब तक यह कायम है. मेलबर्न में जीत के साथ ही घरेलू वनडे जीतने का यह रिकॉर्ड 10 तक पहुंच गया है. अब ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह इस सिलसिले को बनाए रखते हुए एडिलेड और पर्थ में भी पाकिस्तान को शिकस्त देकर उस ऐतिहासिक 12 जीत वाले रिकॉर्ड की बराबरी करे.

20 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने के करीब

अगर ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया, यानी अगले दोनों वनडे मैच जीत लिए, तो यह उसकी 20 साल पुरानी उपलब्धि की बराबरी होगी. 11 जनवरी 2003 से 16 जनवरी 2004 के बीच ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर लगातार 12 वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक कायम है. अब अगर पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज भी उसके नाम रहती है, तो वह इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को एक बार फिर से छू लेगा.

पाकिस्तान के लिए कठिन चुनौतियां बाकी

इस सीरीज में पाकिस्तान के सामने चुनौतियां और कठिन होती जाएंगी. एडिलेड और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता, खासकर तब जब ऑस्ट्रेलिया अपनी बेहतरीन फॉर्म में हो. ऑस्ट्रेलिया इस समय अपने घरेलू मैदान पर अजेय दिख रही है, और पाकिस्तान को इस सीरीज में वापसी करने के लिए अपनी रणनीतियों पर दोबारा काम करना होगा.

Similar News