घुटनों के बल तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते नजर आए नीतीश रेड्डी, वीडियो हो रहा वायरल

ऑस्ट्रेलिया मे अपनी डेब्यू सीरीज में शतक जड़ने वाले मिडिल ऑर्डर बैट्समैन नीतीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे घुटनों के बल तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को रेड्डी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. तिरुपति मंदिर आंध्र प्रदेश में स्थित है.;

Nitish Reddy Viral Video: ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए घुटनों के बल तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आए. यह मंदिर आंध्र प्रदेश में स्थित है. रेड्डी ने सोमवार की देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया था.

नीतीश रेड्डी तिरुपति मंदिर में अलीपीरी से शुरू होने वाले तिरुमाला के प्राचीन पदचिह्न पथ पर घुटनों के बल चढ़ते हुए नजर आए. वायरल हो रहे वीडियो में रेड्डी घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते हुए और हाथों से शरीर को खींचते हुए नज़र आ रहे हैं. एक अन्य फोटो में नीतीश मंदिर की सीढ़ियों पर खड़े नज़र आ रहे हैं और उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान है।

ऐसी मान्यता है कि भक्त अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए तिरुपति से तिरुमाला तक पैदल जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. इसमें 3550 सीढ़ियां हैं, जो 12 किलोमीटर तक फैली हुई हैं.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जड़ा पहला शतक

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में रेड्डी ने अपने करियर का पहला शतक बनाया. उन्होंने 114 रनों की पारी खेली. उन्होंने 5 मैचों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए. इसके साथ ही, 5 विकेट भी लिए. हालांकि, भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलेंगे नीतीश रेड्डी

नीतीश रेड्डी अब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी खेलते हुए नजर आएंगे. उनका चयन टी-20 टीम में हुआ है. पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा. रेड्डी ने अभी तक तीन टी-20 मैचों में 45 की औसत से 90 रन बनाए हैं. इसके साथ ही,  उन्होंने तीन विकेट भी हासिल किए हैं.

Similar News