'चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की कमी नहीं महसूस होने देंगे शमी...', पूर्व तेज गेंदबाज ने जताया भरोसा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश से है. जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि, पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को विश्वास है कि मोहम्मद शमी उनकी कमी को महसूस नहीं होने देंगे. उनके नेतृत्व में गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करेंगे.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Feb 2025 3:38 PM IST

ICC Champions Trophy 2025: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की कमी को महसूस नहीं होने देंगे. उनका अनुभव टीम के काम आएगा. वे ही टीम के गेंदबाजी आक्रमण को आगे बढ़ाएंगे. यह बात पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी ने कही है.

बालाजी ने कहा कि अगर भारत को अच्छा प्रदर्शन करना है तो शमी को नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वे नई गेंद से अपने पहले 6 ओवरों में जिस तरह का प्रभाव डाल सकते हैं, वह भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. अगर वे शुरुआत में विकेट चटका लेते हैं तो भारत को फायदा होगा.

'चोट की वजह से थोड़ी सुस्ती आई है'

बता दें कि शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में मौका दिया गया था, लेकिन वे पुराने लय में नजर नहीं आए. टखने की चोट के कारण वे 2023 वर्ल्डकप के बाद टीम से बाहर थे. हालांकि, बालाजी को उन पर अभी भी पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि चोट की वजह से थोड़ी सुस्ती आई है, जोकि स्वाभाविक भी है. यह किसी भी खिलाड़ी के करियर का हिस्सा है. उसके पास इससे उबरने का अनुभव है.

'शमी ही भारत के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे'

पूर्व तेज गेंदबाज बालाजी ने कहा कि शमी ही भारत के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने अपने 12 साल के करियर में बहुत शानदार गेंदबाजी की है. अगर वह नई गेंद से विकेट चटकाते हैं तो इससे अन्य गेंदबाजों को काफी आत्मविश्वास मिलेगा. शमी डायरेक्ट स्टंप पर अटैक करता है, जो दुबई की पिच के लिए बहुत जरूरी चीज है. यहां बल्लेबाजों को थोड़ी अधिक सहायता मिल सकती है.

बालाजी ने कहा कि शमी स्टंप के करीब भी गेंदबाजी करते हैं, जिससे  उन्हें विकेट चटकाने में मदद मिलती है. वे बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू या क्लीन बोल्ड कर सकते हैं. वे सीम पर गेंदबाजी करते हैं, जो बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक है.

20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

बता दें कि भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगा. पहला मैच 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होगा.

Similar News