Mitchell Marsh की BBL में तूफानी सेंचुरी, 58 गेंदो पर ठोके 102 रन; जड़े 5 छक्के-11 चौके

Big Bash League 2025-26 में Perth Scorchers के कप्तान Mitchell Marsh ने Hobart Hurricanes के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। मार्श ने 58 गेंदों पर 102 रन बनाते हुए 5 छक्के और 11 चौके लगाए. उनके साथ आरोन हार्डी ने 43 गेंदों पर नाबाद 94 रन ठोकते हुए 218 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कहर बरपाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 164 रन की विस्फोटक साझेदारी हुई, जिससे होबार्ट के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए.;

( Image Source:  x.com/BBL )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Jan 2026 3:44 PM IST

Mitchell Marsh BBL Century : ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श ने बिग बैश लीग 2025-26 में पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से खेलते हुए होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ तूफानी शतक लगाया है. उन्होंने 58 गेंदों पर 102 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.86 का रहा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मिचेल मार्श ने 58 गेंद की अपनी पारी में 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. वहीं, 11 चौके लगाए. उन्होंने आरोन हार्डी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 84 गेंदों में 164 रन की तूफानी साझेदारी की.

Aaron Hardie ने 43 गेदों पर बनाए नाबाद 94 रन

Aaron Hardie ने 43 गेदों पर नाबाद 94 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 218.60 रहा. हार्डी के अलावा, फिन एलन ने 16 और कूपर कोनोली ने 4 रन बनाए. वहीं, एश्टन टर्नर 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

नाथन एलिस ने चटकाए 2 विकेट

Hobart Hurricanes की ओर से नाथन एलिस ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा, मिचेल ओवेन ने 2 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाए.

Hobart Hurricanes squad

मिचेल ओवेन, टिम वार्ड, निखिल चौधरी, बेन मैक्डरमॉट, मैकलिस्टर राइट, मैथ्यू वेड, रेहान अहमद, क्रिस जॉर्डन, नाथन एलिस. रिषाद हुसैन और रिले मेरेडिथ.

Perth Scorchers squad

मिचेल मार्श. फिन एलन, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, एश्टन टर्नर, लोरी इवांस, निक हॉब्सन, एश्टन अगर, जोएल पेरिस, ब्ऱॉडी कूच, महली बियर्डमैन.

Similar News