IPL 2025 MI Vs RCB: मुंबई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी? जानें मौसम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में

IPL 2025 का 19 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई ने 4 मैचों में से केवल 1 में जीत दर्ज की है, वहीं बेंगलुरु ने 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. आइए, जानते हैं कि मुंबई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी है और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी...;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 April 2025 5:05 PM IST

IPL 2025 MI vs RCB Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 7 अप्रैल 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मुंबई अपने 4 में से 3 मैच हार चुकी है, वहीं आरसीबी को लगातार 2 मैच जीतने के बाद पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उनकी कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी.

मुंबई की ओर से अभी तक केवल सूर्यकुमार यादव रयान रिकेल्टन ने ही अर्धशतक जड़ा है. वहीं, रोहित 3 में से 2 मैच में पहले ओवर में ही आउट हो गए. लखनऊ के खिलाफ वे चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. हालांकि, जसप्रीत बुमराह  टीम के साथ जुड़ गए हैं. इससे गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी. RCB इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि MI आठवें नंबर पर है.

मौसम कैसा रहेगा?

आसमान साफ रहेगा. मौसम गर्म रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. कुल मिलाकर, क्रिकेट के लिए आदर्श परिस्थितियां हैं.

MI vs RCB: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

MI और RCB के बीच अब तक 33 मुकाबले में खेले गए हैं. इसमें MI ने 19 और RCB ने 14 में जीत दर्ज की है.

MI vs RCB: पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम में मौसम साफ और गर्म रहेगा, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है. पिच पर उछाल और गति होगी, जिससे तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है.

मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, अश्वनी कुमार/जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर.

बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियम लिविंग्स्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

Similar News