मिलिए Mini Virat से... इस बच्चे को देख King Kohli हुए कन्फ्यूज! बचपन की आई याद- देखिए मजेदार VIDEO

वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली का एक खास पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अभ्यास के बीच विराट की मुलाकात एक ऐसे बच्चे से हुई, जो हूबहू उनके बचपन जैसा दिखता था. ‘मिनी विराट’ को देखकर किंग कोहली खुद भी मुस्कुरा उठे और बच्चों से बेहद आत्मीय अंदाज़ में मिले. उन्होंने न सिर्फ ऑटोग्राफ दिए बल्कि तस्वीरें भी खिंचवाईं. यह मजेदार और भावुक पल अब फैंस के दिल जीत रहा है.;

( Image Source:  Social Media )

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले वडोदरा पहुंच चुकी है. 11 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज से पहले टीम जहां अभ्यास में जुटी है, वहीं इस बीच विराट कोहली का एक बेहद खास और दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर छा गया है. ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली और उनके नन्हे फैंस के बीच हुई मुलाकात ने हर किसी का दिल जीत लिया.

वायरल हो रहे फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विराट कोहली मैदान में पहुंचे, कई छोटे-छोटे बच्चे ऑटोग्राफ के लिए उनके पास दौड़ पड़े. आमतौर पर सार्वजनिक बातचीत से दूरी बनाए रखने वाले कोहली इस दौरान बेहद खुश नजर आए. चेहरे पर मुस्कान लिए उन्होंने बच्चों से बात की, ऑटोग्राफ दिए और तस्वीरें भी खिंचवाईं.

वडोदरा में ट्रेनिंग के दौरान बच्चों से मिले विराट कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के पहले वनडे मुकाबले से पहले वडोदरा में भारतीय टीम का अभ्यास सत्र चल रहा था. इसी दौरान विराट कोहली ने युवा फैंस के साथ वक्त बिताया. मैदान पर उनकी यह सादगी और अपनापन देखकर फैंस भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर यह पल तेजी से वायरल हो गया. इस मुलाकात को और खास बना दिया एक नन्हे फैन ने, जो हूबहू विराट कोहली जैसा दिखता था. चेहरे के हाव-भाव, हेयरस्टाइल और अंदाज ने सभी को कोहली के शुरुआती दिनों की याद दिला दी. खुद विराट भी उस बच्चे को देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके और उससे बातचीत करते दिखे.

सोशल मीडिया पर छाया ‘Mini Kohli’

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, X (पहले ट्विटर) और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई यूजर्स ने विराट कोहली की बचपन की तस्वीरों के साथ उस बच्चे की तुलना करते हुए उसे “मिनी कोहली” बताया. फैंस ने इसे विराट के संघर्ष से शिखर तक पहुंचने की खूबसूरत याद बताया. वडोदरा कई सालों बाद किसी पुरुष वनडे मैच की मेजबानी कर रहा है. विराट कोहली हाल ही में शहर पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर भी फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वह सीधे टीम के साथ अभ्यास सत्र में जुट गए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ व्यस्त शेड्यूल की तैयारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज वडोदरा से शुरू होगी. इसके बाद मुकाबले 14 जनवरी को राजकोट और 18 जनवरी को इंदौर में खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिससे खिलाड़ियों के लिए यह दौरा काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. न्यूजीलैंड सीरीज से पहले विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार वापसी की है. दिसंबर में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 16 साल बाद हिस्सा लिया और दो मैचों में 131 और 77 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं. इस फॉर्म ने उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया है.

फिटनेस, फॉर्म और फैंस के प्यार के साथ विराट कोहली एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर जलवा बिखेरने को तैयार हैं. ‘मिनी कोहली’ वाला यह वायरल पल साबित करता है कि विराट सिर्फ मैदान के ही नहीं, दिलों के भी सुपरस्टार हैं.

Similar News