LSG से खुद जुदा होंगे केएल राहुल? सामने आई बड़ी वजह

Kl Rahul: 31 अक्टूबर रिटेंशन घोषित करने की आखिरी तारीख है, और अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि केएल राहुल इस बार मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं. ऐसे में सभी की नजरें इस पर होंगी कि राहुल किस टीम का हिस्सा बनते हैं और उनका करियर किस दिशा में आगे बढ़ता है.;

KL Rahul

Kl Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के लिए पिछले कुछ समय से मैदान और मैदान के बाहर का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. टीम इंडिया में उनकी भूमिका पर सवाल उठे हैं, और आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ भी उनके रिश्ते में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं. चर्चा है कि राहुल इस बार खुद LSG से अलग होने का मन बना चुके हैं और रिटेंशन को लेकर फ्रेंचाइजी के साथ किसी भी प्रकार का वादा करने से इंकार कर दिया है.

IPL Retention: केएल राहुल और LSG के बीच रिटेंशन पर मतभेद?

रिपोर्ट्स की मानें, तो राहुल ने खुद ही LSG के रिटेंशन ऑफर को लेकर किसी भी कमिटमेंट से इनकार कर दिया था. ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और राहुल के बीच एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई, जिसमें रिटेंशन को लेकर चर्चा की गई थी. इस दौरान जब राहुल से पूछा गया कि यदि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करने का निर्णय लेती है तो क्या वह इसे स्वीकार करेंगे, तो उन्होंने इस पर किसी तरह की सहमति नहीं दी. यह संकेत है कि राहुल LSG से अलग होने को लेकर तैयार हैं.

कैसे बनीं राहुल के अलग होने की अटकलें

राहुल ने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के डेब्यू सीजन से ही टीम की कप्तानी संभाली थी. पहले दो सीजन में LSG ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इसके साथ ही राहुल की धीमी बल्लेबाजी और नेतृत्व शैली पर भी कई बार आलोचना हुई. पिछले सीजन के दौरान एक कड़े मैच के बाद, फ्रेंचाइजी मालिक गोयनका ने राहुल की मैदान पर खुले तौर पर आलोचना की थी, जिसने उनके बीच मतभेद की अटकलों को और हवा दी. इसके बाद अगस्त में कोलकाता में हुई एक अन्य मुलाकात के बावजूद स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ.

LSG में कोच और मेंटॉर की रिपोर्ट से बढ़ी मुश्किलें

सूत्रों के अनुसार, टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर और मेंटॉर जहीर खान ने राहुल के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए एक रिपोर्ट तैयार की थी. इस रिपोर्ट में राहुल की धीमी बल्लेबाजी को कई महत्वपूर्ण मैचों में टीम के प्रदर्शन पर असर डालने वाला बताया गया. रिपोर्ट के आधार पर यह भी संभावना जताई जा रही है कि LSG उन्हें रिटेन करने के बजाय वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज निकोलस पूरन को प्राथमिकता देगी.

Similar News