बीच मझधार में फंसे KL राहुल, अजीब तरह से आउट होने पर सोशल मीडिया पर छिड़ा बवाल

KL Rahul: राहुल के इस प्रदर्शन से उनके समर्थक भी निराश हैं और उन्हें अपने खेल में सुधार करने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें अगले मैचों में मौका देता है या फिर अन्य खिलाड़ियों पर भरोसा जताता है.;

KL Rahul
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 8 Nov 2024 1:40 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल, जो कि अपने प्रदर्शन को लेकर लंबे समय से आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, फिर से चर्चा में हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए राहुल को पहले से ही ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था, जहाँ उन्हें भारत ए टीम के साथ जोड़ा गया ताकि वह अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में भाग ले सकें. इस पहल का उद्देश्य था कि राहुल खराब फॉर्म से उबरकर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी श्रेणी की टीम के खिलाफ खेलते हुए आत्मविश्वास हासिल करें, लेकिन उनके प्रदर्शन ने एक बार फिर से प्रशंसकों को निराश किया.

मेलबर्न में खेले गए मैच में राहुल ने दोनों पारियों में छोटी पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी में 10 रन बनाए. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद करेंगे, पर ऐसा नहीं हो सका. उनके इस प्रदर्शन से उनके फॉर्म पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं.

अजीब तरीके से हुए आउट, सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा

राहुल के आउट होने का तरीका भी चर्चा का विषय बन गया. दूसरी पारी में राहुल, जो की पिच पर अच्छी तरह से टिके हुए थे, एक ऐसी गेंद पर आउट हो गए जिसे छोड़ने का प्रयास कर रहे थे. स्पिन गेंदबाज की यह गेंद लेग स्टंप के पास से गुजर रही थी और राहुल ने उसे छोड़ना ही बेहतर समझा, परंतु गेंद उनके पैड से टकराकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी, और इस प्रकार उनकी पारी का अंत हो गया. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इसे "ब्रेनफेड मोमेंट" करार दिया, और उनके इस आउट होने का तरीका ट्रोल का कारण बन गया.


फैंस के रिएक्शन और आलोचना

राहुल की लगातार असफलता के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई. कुछ प्रशंसकों ने राहुल की तुलना पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम से की, जबकि कईयों का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण मुकाबलों में उन्हें मौका नहीं दिया जाना चाहिए. फैंस का मानना है कि ऐसे बल्लेबाज को, जो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है, टीम से बाहर रखकर किसी नए खिलाड़ी को मौका देना चाहिए.

Similar News