MI ने CSK को कैसे हराया? किरोन पोलार्ड ने किया बड़ा खुलासा, सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर भेजने के फैसले पर क्या कहा?

IPL 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया. यह मुंबई की लगातार तीसरी जीत है. इस जीत से MI के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड काफी खुश दिखे. उन्होंने बताया कि आखिर चेन्नई का मुंबई पर पिछले कुछ मैचों से रहा दबदबा कैसे खत्म हुआ...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 April 2025 9:30 PM IST

Kieron Pollard motivation, Mumbai Indians vs CSK : आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की और अपनी हार की कड़ी को तोड़ा. टीम के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड ने मैच से पहले खिलाड़ियों को जोश से भर दिया. पोलार्ड ने कहा, "मैं अब चेन्नई को बधाई देते-देते तंग आ गया हूं!" यही गुस्सा MI के लिए प्रेरणा बन गया.

सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर भेजना मास्टरस्ट्रोक रहा, जिन्होंने 30 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी खेली. रोहित शर्मा (45 गेंदों में 76 रन) के साथ उनकी 114 रन की साझेदारी ने मुंबई को 8 विकेट से जीत दिलाई.

"अब और चेन्नई की तारीफ नहीं करनी'' 

पोलार्ड ने बताया कि उन्होंने हेड कोच महेला जयवर्धने की अनुमति से टीम को संबोधित किया और कहा, "अब और चेन्नई की तारीफ नहीं करनी, अब वक्त है उनको जवाब देने का. खिलाड़ियों ने जिस तरह से चेन्नई के खिलाफ खेला, वह बहुत बढ़िया था.''

'सूर्यकुमार यादव को हम तीसरे नंबर पर चाहते थे'

पोलार्ड ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को हम तीसरे नंबर पर चाहते थे. हम चाहते थे कि वह अधिक से अधिक गेंदों का सामना करे. उन्होंने कहा कि हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वे कहां सबसे अधिक प्रभाव डाल सकते हैं. चेन्नई के खिलाफ, वे स्पिन को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. वे स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल सकते हैं.

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक

बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे, जिसे मुंबई ने 4 ओवर पहले ही हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बीच 54 गेंद में नाबाद 114 रन की साझेदारीा हुई. चेन्नई को हराकर मुंबई ने लगातार तीसरी जीत हासिल की. इससे पहले, उसने सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को हराया था.

Similar News