जोफ्रा आर्चर की 'वाइल्ड कार्ड', IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लग सकती है बोली
IPL 2025 mega auction: जोफ्रा आर्चर का वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए मेगा ऑक्शन में लौटना आईपीएल फैंस और टीमों के लिए एक बड़ी खबर है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑक्शन में वे किस टीम के साथ जुड़ते हैं और उनके करियर पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है. आईपीएल 2025 निश्चित रूप से उनके और फैंस के लिए रोमांच से भरा रहेगा.;
Jofra Archer may be up for auction in IPL 2025 mega ऑक्शन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक बार फिर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की चर्चाओं में हैं. हालांकि, बीसीसीआई द्वारा जारी खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं था, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल गई है. यह खबर उनके फैंस और फ्रेंचाइज़ी टीमों के लिए बड़े सरप्राइज से कम नहीं है.
कैसे मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर का नाम पहले इंग्लैंड के अन्य 37 खिलाड़ियों के साथ लिस्ट में शामिल नहीं था. लेकिन "द क्रिकेटर" की रिपोर्ट के मुताबिक, अब उन्हें इस ऑक्शन में शामिल कर लिया गया है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि फाइनल लिस्ट में न होने वाले खिलाड़ी को ऑक्शन में जगह दी जाए. हालांकि, बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से इस बारे में अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है.
24-25 नवंबर को जेद्दाह में होगा मेगा ऑक्शन
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा. खबरों के अनुसार, जोफ्रा आर्चर ने पहले रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के दबाव में उन्होंने नाम वापस ले लिया था. इसके बावजूद, अब उनके नाम का फिर से फाइनल लिस्ट में आना आईपीएल के नियमों के अपवाद को दर्शाता है.
बैन का खतरा टला
अगर जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से बाहर रहने का फैसला किया होता, तो बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, उन पर दो साल का बैन लग सकता था. इसका मतलब होता कि वे न केवल आईपीएल 2025 बल्कि 2026 के मिनी ऑक्शन से भी बाहर हो जाते. बीसीसीआई के नियम के अनुसार, जो खिलाड़ी मेगा ऑक्शन से हटता है, उसे अगले किसी भी ऑक्शन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती, जब तक कि वह चोटिल न हो.
क्या टीमों की पसंद बनेंगे आर्चर?
जोफ्रा आर्चर आईपीएल में अपनी विस्फोटक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गति और सटीकता उन्हें हर टीम के लिए एक कीमती संपत्ति बनाती है. अब, जबकि वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं, सभी 10 फ्रेंचाइज़ी उनकी बोली लगाने के लिए तैयार हो सकती हैं. आर्चर का आईपीएल इतिहास और उनकी हालिया फिटनेस रिपोर्ट्स उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती हैं.