जसप्रीत बुमराह की हो गई Champions Trophy से छुट्टी, लेकिन इस खिलाड़ी की चमक गई किस्मत
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बुमराह को पिछले महीने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी और तभी से वह टीम से बाहर हैं.;
Champions Trophy 2025 Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बुमराह को पिछले महीने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी और तभी से वह टीम से बाहर हैं.
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. हालांकि, बीसीसीआई के एक और फैसले ने सभी को चौंका दिया है. चयन समिति के इस निर्णय को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह गलती टीम इंडिया पर भारी न पड़ जाए.
हर्षित राणा की हो गई एंट्री
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. हर्षित ने हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के दौरान अपना वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने पहले ही मैच में तीन विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में वे केवल एक विकेट ही ले पाए.
अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बाकी है. पहले से ही उम्मीद थी कि अगर जसप्रीत बुमराह बाहर होते हैं, तो उनकी जगह हर्षित राणा लेंगे. हालांकि, मोहम्मद सिराज का नाम भी चर्चा में था, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय टीम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है. टीम इंडिया के उभरते हुए बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी को वनडे टीम में जगह मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में उन्हें डेब्यू करने का मौका भी मिला, लेकिन अगले ही मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया.
कब से चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उनका सामना पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होगी.