IPL 2025: SRH और PBKS में से किसका पलड़ा भारी? जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2025 का 27वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. हैदराबाद लगातार चार मैच हार चुकी है. वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर है. वहीं, पंजाब किंग्स को 4 में से 3 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या हैदराबाद अपने हार के सिलसिले को रोक पाती है या नहीं...;
IPL 2025 SRH VS PBKS Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 27वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद में होगा. हैदराबाद की कोशिश हार के सिलसिले को रोकने की होगी. वह इस समय अंक तालिका में सबसे अंतिम पायदान पर है. वहीं, पंजाब पांचवें नंबर पर है.
हैदराबाद हार का चौका लगा चुकी है. वह हर हाल में इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी. वहीं, पंजाब किंग्स जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. उसने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया था. इसके पहले, उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
हैदराबाद और पंजाब में किसका पलड़ा भारी?
हैदराबाद और पंजाब में हैदराबाद का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 16 में हैदराबाद और 7 में पंजाब को जीत मिली है. हैदराबाद में खेले गए 9 मैचों में से पंजाब को केवल 1 मैच में ही जीत मिल सकी है. यह मैच 2014 में खेला गया था.
किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?
- हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा से उम्मीद होगी कि वे टीम को मजबूत और तूफानी शुरुआत दिलाए. ये जोड़ी जब फॉर्म में होती है तो 300 का स्कोर भी छोटा नजर आता है.
- मिडिल आर्डर में नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद है.
- ईशान किशन पहले मैच में शतक जड़ने के बाद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. उनसे आज अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद टीम कर रही होगी. गेंदबाजी में पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल पर दारोमदार होगा.
- पंजाब को अपने युवा ओपनर प्रियांश आर्य से एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की आस होगी. पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ आर्य ने शानदार शतक जड़ा था.
- प्रभसिमरन सिंह, कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह और ग्लेन मैक्सवेल से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. गेंदबाजी का दारोमदार लॉकी फर्ग्युसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र सिंह चहल पर होगा.
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह/जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी/राहुल चाहर. इम्पैक्ट- अभिषेक शर्मा
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यान्सन, लॉकी फर्ग्युसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल. इम्पैक्ट- यश ठाकुर.