RCB लगाएगी जीत की हैट्रिक या GT दर्ज करेगी लगातार दूसरी जीत? जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन
IPL 2025 के 14वे मुकाबले में RCB का सामना GT से होगा. आरसीबी की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. उसने चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी. दोनों मैचों में कोहली शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. फिल साल्ट भी तूफानी बल्लेबाजी करते दिखे. वहीं, गुजरात की टीम को पहले मैच में हार, जबकि दूसरे में जीत मिली है. साई सुदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.;
IPL 2025 RCB Vs GT Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का सामना आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा. यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी इस समय टॉप पर है. उसने आईपीएल 2025 में नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में शानदार शुरुआत करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम की छोटी बाउंड्री के कारण यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, लेकिन RCB की गेंदबाजी इकाई भी मजबूत दिख रही है. अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड नई गेंद से प्रभावी रहे हैं. भुवनेश्वर के लिए यह मैदान खास है, जहां उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था.
सिराज से गर्मजोशी के साथ मिले कोहली
गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहम्मद सिराज, जो पहले RCB का हिस्सा थे, अब टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं. मैच से पहले सिराज और विराट कोहली के बीच गर्मजोशी भरा मिलन देखा गया, जो उनकी पुरानी दोस्ती को दर्शाता है.
RCB के बल्लेबाजी क्रम में फिल सॉल्ट और विराट कोहली शीर्ष पर हैं, जिन्होंने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. टीम के संतुलित प्रदर्शन के चलते वे अपने घरेलू मैदान पर जीत की लय को बरकरार रखने की उम्मीद करेंगे. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है.
जोस बटलर के सामने होगी भुवनेश्वर कुमार की चुनौती
गुजरात के जोस बटलर के सामने भुवनेश्वर कुमार की कठिन चुनौती होगी. भुवनेश्वर ने अब तक बटलर को 7 बार, जबकि गिल को तीन बार आउट किया है.
कोहली के चिन्नास्वामी में 3456 रन
कोहली के चिन्नास्वामी में टी-20 क्रिकेट में 3456 रन हैं. उनका गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है. अब तक उन्होंने 5 पारियों में 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है.
साई सुदर्शन को कैसे रोकेगी आरसीबी?
साई सुदर्शन आरसीबी के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में नजर आते हैं. उन्होंने पिछली छह पारियों में 5 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. सुदर्शन ने आईपीएल की पिछली छह पारियों में 65 (39), 84* (49), 6 (14), 103 (51), 74 (41) और 63 (41) रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियम लिविंग्स्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल.