DC ने जीत के साथ किया IPL 2025 का समापन, PBKS की उम्मीदों को दिया तगड़ा झटका; समीर रिजवी ने जड़ी फिफ्टी

IPL 2025 के 66वें और अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. समीर रिजवी ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, करुण ने भी बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, वे अर्धशतक लगाने से चूक गए. पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए, जिसे दिल्ली ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर हासिल कर लिया.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 May 2025 11:54 PM IST

IPL 2025 PBKS Vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 66वें और अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट से हरा दिया. समीर रिजवी ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, करुण ने भी बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, वे अर्धशतक लगाने से चूक गए. पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए, जिसे दिल्ली ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर हासिल कर लिया.

इसी जीत के साथ ही दिल्ली ने IPL 2025 का समापन किया. इस सीजन में DC ने 7 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, एक मैच भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के कारण रद्द हो गया था. पंजाब को अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.

समीर रिजवी ने आईपीएल में जड़ी पहली फिफ्टी

समीर रिजवी ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी जड़ी. उन्होंने महज 25 गेंद में 58 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके शामिल हैं. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स 18 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के अलावा,  करुण नायर ने 44, केएल राहुल ने 35, फाफ डू प्लेसिस ने 23 और सेदिकुल्लाह अटल ने 22 रन की पारी खेली.

हरप्रीत ब्रार ने चटकाए 2 विकेट

पंजाब की ओर से हरप्रीत ब्रार ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, मार्को यान्स और प्रवीण दुबे को 1-1 विकेट मिला.

श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक

इससे पहले, PBKS की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशत लगाया. उन्होंने 34 गेंद में 53 रन बनाए. वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने महज 16 गेंद में नाबाद 44 रन ठोक दिए, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. इलके अलावा, प्रियांश आर्य ने 6, प्रभसिमरन सिंह ने 28, जोस इंगलिश ने 32, नेहाल वढेरा ने 16, शशांक सिंह ने 11 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 1 रन बनाए, जबकि मार्को यान्सन अपना खाता भी नहीं खोल सके. हरप्रीत ब्रार 7 रन पर नाबाद रहे.

मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाए 3 विकेट

DC की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा, विपराज निगम औऱ कुलदीप यादव को 2-2, जबकि मुकेश कुमार को 1 विकेट मिला.

Similar News