प्लेऑफ के दबाव में टूटा सब्र! पंत के आउट होते ही फूटा संजीव गोयनका का गुस्सा, कैमरे में कैद हुई तीखी प्रतिक्रिया; वीडियो वायरल

IPL 2025 के एक अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत के आउट होते ही लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका गुस्से में बालकनी से बाहर निकलते दिखे. यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पंत ने इस मैच में सिर्फ 7 रन बनाए, जिससे टीम की हालत और बिगड़ गई. गोयनका की यह प्रतिक्रिया टीम के प्रदर्शन और प्लेऑफ की उम्मीदों पर बने दबाव को दर्शाती है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 May 2025 10:14 PM IST

Rishabh Pant Sanjiv Goenka Balcony Video: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने अर्धशतक लगाया. वहीं, कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे. उनके आउट होने से LSG के मालिक संजीव गोयनका भड़क गए. उन का गुस्सा कैमरे में कैद हो गया.

SRH के खिलाफ मैच के दौरान जब पंत महज 7 रन बनाकर आउट हुए, तो गोयनका टीम की बालकनी से गुस्से में बाहर निकलते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम मालिक की निराशा साफ झलकती है.

ईशान मलिंगा की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हुए पंत

पंत, जो इस सीजन में फॉर्म में नहीं हैं, ने इस महत्वपूर्ण मैच में खुद को ऊपरी क्रम में प्रमोट किया था. हालांकि, 12वें ओवर में ईशान मलिंगा की गेंद पर वे कॉट एंड बोल्ड हो गए. इससे लखनऊ पर दबाव और बढ़ गया. पंत ने इस सीजन 12 मैचों में सिर्फ 135 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.27 का है.

लखनऊ को हर हाल में जीतना होगा यह मैच

पंत के आउट होने के बाद, गोयनका का प्रतिक्रिया देना टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों पर मंडरा रहे खतरे को दर्शाता है. लखनऊ को अगर प्लेऑफ में बने रहना है तो इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब एक स्थान के लिए लखनऊ की दिल्ली कैपिटल्स औऱ मुंबई इंडियंस के साथ लड़ाई है. तीनों टीमों में से कोई एक ही प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

मार्श ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए

मैच की बात करें तो मार्श ने सबसे ज्याद 65 रन बनाए. वहीं, मार्करम ने 61, निकोलस पूरन ने 45, आयुष बडोनी और अब्दुल समद ने 3-3, जबकि शार्दुल ठाकुर ने 4 रन बनाए. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Similar News