IPL 2025 DC Vs SRH: मिचेल स्टार्क के सामने ट्रेविस हेड की एक नहीं चलती, 7 गेंदों में 2 बार हो चुके आउट
IPL 2025 का दसवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद की बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने ट्रेविस हेड, ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी के विकेट चटकाए. हेड और स्टार्क का अब तक दो मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें से दोनों बार स्टार्क ने हेड को आउट किया है.;
IPL 2025 DC Vs SRH Match: इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. हालांकि, सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का बल्ला इस मैच में खामोश रहा. ईशान किशन 2 रन तो नीतीश रेड्डी बिना खाता खोले आउट हुए. अभिषेक के अलावा, तीनों बल्लेबाज को मिचेल स्टार्क ने आउट किया. अभिषेक को विपराज निगम ने रन आउट किया.
मिचेल स्टार्क के सामने ट्रेविस हेड एक बार फिर नाकाम हुए. दोनों का अब तक 2 मैचों में आमना-सामना हुआ है और दोनों बार हेड पर स्टार्क भारी पड़े हैं.
स्टार्क की 7 गेंदों में महज 10 रन ही बना पाए स्टार्क
हेड ने 2 मैचों में स्टार्क की 7 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने महज 10 रन बनाए. इस दौरान वे 2 बार आउट हुए. यानी कि स्टार्क के सामने हेड खुद को असहज महसूस करते हैं.
स्टार्क ने हेड को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. हेड ने 12 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए. इसके अलावा, स्टार्क ने किशन को ट्रिस्टन स्टब्स और रेड्डी को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. स्टार्क ने अब तक 3 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं.
अनिकेत वर्मा ने जड़ी आईपीएल की पहली हाफ सेंचुरी
खबर लिखने जाने तक हैदराबाद ने 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. अनिकेत वर्मा 34 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हेनरिक क्लासेन 19 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए.
हैदराबाद ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे एक मैच में जीत तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दिल्ली ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था.