कराची स्टेडियम से भारत का झंडा गायब... चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत

पहले गद्दाफी और अब कराची का नेशनल स्टेडियम... भारत के राष्ट्रीय झंडा दोनों जगह स्टेडियम से गायब है. इसका खुलासा वायरल वीडियो से हुआ. पाकिस्तान की इस शर्मनाक करतूत पर उसकी जमकर आलोचना हो रही है. स्टेडियम में 7 देशों का झंडा तो है, लेकिन भारत का झंडा नहीं है. आखिर इसकी वजह क्या हो सकती है, आइए जानते हैं...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Feb 2025 1:07 PM IST

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत सामने आई है. कराची स्टेडियम से भारत का राष्ट्रीय ध्वज गायब है. इसका खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से हुई है, जिसमें अन्य देशों के झंडे तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन भारत का झंडा गायब है.

वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. हालांकि, तिरंगा क्यों गायब है, इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमें मैच खेलेंगी.

भारत का झंडा क्यों गायब है?

ऐसा माना जा रहा है कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. इस वजह से भारत का झंडा स्टेडियम में नहीं दिखाई दे रहा है. भारत के पाकिस्तान न जाने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर हो रही है.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से भी तिरंगा गायब

इससे पहले, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भी इसी तरह का दावा किया गया था. यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें 7 देशों के झंडे तो दिखाई दिए, लेकिन तिरंगा गायब था. इसका भी वीडियो काफी वायरल हुआ था.

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कर रहा पाकिस्तान

बता दें पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने 2017 में हुए संस्करण को जीता था. अब वह पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल के बाद हो रहा है. भारत अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच दुबई में खेलेगा. अगर वह सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो भी मैच का आयोजन दुबई में ही होगा.

 पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच होगा पहला मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश और फिर 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. इसके बाद उसका सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा.

Similar News