जय हो! आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, वनडे में बनाया नया कीर्तिमान
आयलैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने खुद का रिकॉर्ड तोड़ कर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. उनसे ऐसा कारनाम कर दिखाया है, जो उससे पहले केवल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने करके दिखाया था. इस मैच में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतक लगाया, जबकि रिचा घोष ने भी फिफ्टी लगाई. आइए, भारतीय टीम के रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...;
India Highest Innings Totals in WODIs : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए हैं. यह उसका वनडे में सबसे बड़ा टोटल है. इसके पहले, दूसरे वनडे में उसने 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए थे.
भारत के पहले केवल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ही 400 रनों का आंकड़ा पार किया था. न्यूजीलैंड ने तीन बार, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक बार 400 का आंकड़ा पार किया है. अगर वनडे के सबसे बड़े टोटल की बात करें तो यह चौथा सबसे बड़ा टोटल है.
स्मृति मंधाना ने लगाया सबसे तेज शतक
भारत की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 80 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 168.75 की स्ट्राइक के साथ 135 रन बनाए. मंधाना ने भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया. उनके बाद प्रतिका रावल का भी बल्ला जमकर बरसा.
रावल ने लगाया करियर का पहला शतक
रावल ने 129 गेंदों पर 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 154 रन की पारी खेली. यह उनके करियर का पहला शतक था.
मंधाना-रावल ने पहले विकेट के लिए जोड़े 233 रन
मंधाना और रावल ने पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े. इसके बाद रावल ने रिचा घोष के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. घोष ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए. इसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है. तेजाल हसाबनिश 28 रन और हरलीन देओल 15 रन बनाकर आउट हुईं.
महिला वनडे में सबसे बड़ा स्कोर
महिला वनडे में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैड के नाम पर दर्ज है. उसने डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 8 जून 2018 को खेले गए मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 491 रन बनाए थे. इसके अलावा, न्यूजीलैंड ने ही पाक के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 29 जून 1997 को खेले गए मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 455 रन बनाए थे. कीवी टीम ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 13 जून 2018 को 3 विकेट के नुकसान पर 440 रन बनाए थे.