I will do it! मैच से पहले खुद से किया था वादा... ओवल टेस्ट में भारत की जीत के हीरो बने सिराज ने बताया अपनी सफलता का राज

ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने आखिरी दिन 5 विकेट लेकर भारत को इंग्लैंड पर 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई. यह टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे कम अंतर से दर्ज की गई जीत थी. सिराज ने कहा कि उन्होंने सुबह उठते ही खुद से वादा किया था कि मैच पलटना है और एक कोट लिखकर खुद को प्रेरित किया- I will do it. उन्होंने पूरी सीरीज में 23 विकेट लेकर भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 Aug 2025 8:30 PM IST

Mohammed Siraj Oval Test hero: भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर कर ली और इस जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज.... जिन्होंने मैच के आखिरी दिन करिश्माई गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. यह भारत की टेस्ट इतिहास में सबसे कम रन से दर्ज की गई जीत थी, और सिराज ने इस मौके को यादगार बना दिया.

इंग्लैंड को जीत के लिए अंतिम दिन सिर्फ 35 रन और 4 विकेट की जरूरत थी, लेकिन सिराज ने धमाकेदार स्पेल में तीन विकेट महज 9 रन देकर मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने दूसरी पारी में कुल 5 विकेट (5/104) लिए और आखिरी विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

"खुद से कहा- आज मैच पलटना है"

मैच के बाद सिराज ने कहा, "मैं बता नहीं सकता मेरे साथ कल क्या हुआ... जब मैं सुबह उठा तो खुद से कहा- आज मैच पलटना है और मैंने गूगल से एक कोट निकालकर कागज़ पर लिखा - I will do it." उन्होंने अपनी रणनीति बताते हुए कहा, "मेरा एक ही प्लान था- एक ही स्पॉट पर लगातार बॉल डालना, जिससे अंदर या बाहर मूव हो. ज़्यादा एक्सपेरिमेंट करने से दबाव हट सकता था, इसलिए सिर्फ सटीकता पर फोकस किया."

"हमने गिरगिट की तरह हर दिन, हर सेशन  में खुद को बदला"

सिराज ने टीम की जीत को भी खास बताया. उन्होंने कहा, "ये सीरीज ड्रॉ नहीं, हमारे लिए एक जीत जैसी है. ये युवा टीम जिस तरह हर मैच में ढली है, वो काबिल-ए-तारीफ है. हम हर दिन, हर सेशन में हालात के मुताबिक बदले- जैसे गिरगिट. इसलिए क्रेडिट पूरे स्क्वॉड को जाता है."

पांच मैचों की सीरीज में सिराज ने लिए 23 विकेट

पांच मैचों की सीरीज़ में सिराज 23 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, और उनके प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि Miya Bhai अब सिर्फ एक नाम नहीं, भारत की तेज़ गेंदबाज़ी का भरोसा बन चुके हैं.

Similar News