Lord's Test: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करने का किया फैसला; टीम इंडिया की कैसी है प्लेइंग इलेवन?

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि शुरुआती घंटों में पिच में मदद होगी, लेकिन उनकी टीम खेलने के लिए तैयार है. भारत की ओर से शुभमन गिल ने माना कि वे भी पहले बॉलिंग का ही सोच रहे थे, और इस मैच में जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.;

( Image Source:  @bcci )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 10 July 2025 3:36 PM IST

India Vs England Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. करीब चार साल बाद टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर की वापसी हो रही है. वहीं, भारत ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया है.

टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, “हम बल्लेबाज़ी करेंगे. शुरुआत में पिच पर कुछ मदद होगी, लेकिन यह अच्छी सतह लग रही है. यह सीरीज़ अब तक ज़बरदस्त रही है. हम इस मैच के लिए तैयार हैं. शरीर भी फिट है, लार्ड्स में खेलना हमेशा ख़ास होता है. एक बदलाव किया गया है टीम में. जोफ्रा आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है.

"अगर मैं टॉस जीतता तो पहले गेंदबाज़ी करता"

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “मैं सुबह तक तय नहीं कर पाया था कि क्या करना है, लेकिन अगर मैं टॉस जीतता तो पहले गेंदबाज़ी करता. पहले सेशन में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी, पिछले मैच में सभी ने योगदान दिया और यही हमारी ताकत रही. हम एक बदलाव के साथ उतर रहे हैं. बुमराह की वापसी हुई है. प्रसिद्ध कृष्णा की जगह उन्हे टीम में शामिल किया गया है.”

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर.

Similar News