IND vs ENG: गिल ने जड़ी सेंचुरी, आकाश ने टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त; क्या एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच पाएगा भारत?
भारत ने एजबेस्ट टेस्ट मैच में जबरदस्त दबदबा दिखाया, जहां शुभमन गिल की दोहरा शतक और दूसरी पारी का शतक टीम की नींव बना और भारत ने 608 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, वहीं तेज गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. खासकर, जो रूट को जिस गेंद पर आउट किया गया, वह आकाश दीप की शानदार स्विंग का प्रमाण थी. अब सवाल है कि क्या इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज इसका जवाब दे पाएंगे?;
India vs England 2nd Test Day 4 Highlights: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म तक 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन चाहिए, जबकि भारत को 7 विकेट... भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में भी शानदार शतक लगाया. उनकी इस क्लासिकल बल्लेबाज़ी के इर्द-गिर्द भारतीय बल्लेबाज़ों ने रन बटोरते हुए इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
गिल ने 162 गेंद में 8 छक्के और 13 चौके लगाते हुए 161 रन बनाए. वहीं, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया. पंत ने महज 58 गेंद में 65 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके जड़े. जडेजा ने भी 118 गेंद में नाबाद 69 रन की पारी में 1 छक्का और 5 चौका लगाया. वहीं, करुण नायर 26 और नीतीश रेड्डी ने 1 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर 12 बनाकर नाबाद रहे. भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर घोषित की. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर और जोश टंग ने 2-2 विकेट लिए, जबकि 1-1 विकेट ब्रेडन कार्स और जो रूट को मिला.
भारत का दबदबा
भारत का इस टेस्ट मैच में दबदबा अविश्वसनीय रहा है. दूसरी पारी में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने इंग्लिश टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला. यह पिच भारत जैसी ही नजर आ रही थी और भारतीय गेंदबाज़ों ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए बेहतरीन लेंथ और मूवमेंट के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को जमने नहीं दिया. आकाश दीप की उस शानदार गेंदबाज़ी का सबसे बड़ा लम्हा तब आया, जब उन्होंने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ जो रूट को क्लीन बोल्ड कर दिया. रूट पूरी तरह से चकमा खा गए और उनके पास उस गेंद का कोई जवाब नहीं था.
आकाश दीप ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट चटकाए. अब देखना ये है कि इंग्लैंड की बाकी बल्लेबाज़ी भारत की गेंदबाज़ी के सामने कल कितनी देर टिकती है. क्या इंग्लैंड के बल्लेबाज़ वापसी कर पाएंगे या फिर भारत इस ऐतिहासिक मैच को यादगार जीत में बदल देगा, इसका जवाब कल यानी मैच के पांचवें व अंतिम दिन मिलेगा.
भारत ने पहली बार एक टेस्ट में बनाए 1000 से ज्यादा रन
भारत ने इस टेस्ट मैच में कुल 1014 रन बनाए हैं. यह पहली बार हुआ है, जब भारतीय टीम ने किसी टेस्ट मैच में एक हजार से ज्यादा रन बनाया है.
एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बने गिल
गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, भारत की तरफ से ऐसा करने वाले वे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनाना किया था.
गिल ऐसे दूसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक जड़ा है. उनसे पहले ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था.