महज एक घंटे में बिक गए सारे टिकट! भारत VS पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए फैंस हुए बेताब
India vs Pakistan Champions Trophy: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, पाकिस्तान से भीड़ने वाला है. इससे पहले जैसे ही टिकट काउंटर खुला, फिर क्या? एक घंटे में ही मैच के सारे टिकट बिक गए. आठ टीमों वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई के अलग-अलग जगहों पर खेला जाएगा.;
India vs Pakistan Champions Trophy: ये क्रिकेट है भाई साहब! वो भी जब बात भारत वर्सेस पाकिस्तान के बीच की हो, तो फैंस की क्रेज दोगुना हो जाता है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के भारत वर्सेस पाकिस्तान मैच के टिकट सोमवार को एक झटके में बिक गए और कई लोग अपनी बारी का इंतज़ार करते रहे. ये टिकट एक घंटे में ही बिक गए.
भारत 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने ग्रुप गेम में पाकिस्तान से भिड़ेगा. इसे मुख्य रुप से पाकिस्तान आयोजित कर रहा है. ये टूर्नामेंट ICC, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और BCCI के साझेदारी से खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया, इसलिए ये मैच दुबई में खेला जा रहा.
25,000 दर्शकों की किस्मत में मैच देखना
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सिर्फ़ 25,000 दर्शक बैठ सकते हैं. मिनटों में बिक गए टिकट इस बात का संदेश हैं कि यह विश्व स्तर पर कितना लोकप्रिय है. भारत VS पाकिस्तान फैंस की भागीदारी और आर्थिक प्रभाव दोनों के लिए मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं. इन मुकाबलों को न केवल क्रिकेट जगत में जबरदस्त उत्साह पैदा करने के लिए जाना जाता है, बल्कि मेजबान शहरों में पर्यटकों और फैंस की बाढ़ आने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलता है.
चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुनिया की शीर्ष 8 टीमें पाकिस्तान और UAE में 19 दिनों तक 15 मैचों में भाग लेंगी. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम शामिल हैं. टीम मजबूत दिख रही है क्योंकि उनका लक्ष्य अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब हासिल करना है, जिसे उन्होंने 2002 और 2013 में जीता था.