दुबई में बजा भारत का डंका, बिना कोई मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास

दुबई में भारत का डंका बज गया है. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर 140 करोड़ देशवासियों को मुस्कुराने का मौका दिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है. यह भारत की तीसरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है. इससे पहले, भारत ने पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था.;

( Image Source:  X )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 10 March 2025 6:30 AM IST

Dubai International Stadium: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में भारत का डंका बज गया है. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर 2023 वर्ल्डकप के फाइनल में मिली हार पर मरहम लगाने का काम किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफीअपने नाम की है. इससे पहले, टीम ने 2024 में टी-20 वर्ल्डकप को अपने नाम किया था. 

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. वह किसी एक स्थान पर बिना कोई मैच गंवाए सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम बन गई है. इस मामले में उसने न्यूजीलैंड की बराबरी की है.

दुबई इंटनेशनल स्टेडियम में भारत ने जीते 10 वनडे मैच

बता दें कि दुबई में भारत ने अब 11 वनडे मैच खेले हैं. इसमें से 10 में उसे जीत मिली है, जबकि एक मैच टाई रहा. वहीं, न्यूजीलैंड ने डूनेडिन में 10 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा, भारत ने इंदौर और पाकिस्तान ने हैदराबाद के नियाज स्टेडियम में बिना कोई मैच गंवाए 7-7 मैचों में जीत दर्ज की है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार सातवीं जीत

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को लगातार सातवीं बार वनडे में हराया है. इसके पहले दोनों टीमों की भिड़ंत वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में हुई थी, जिसमें भारत ने 70 रनों से जीत दर्ज की थी. उस मैच में कोहली ने 50वां शतक लगाया था.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीते सबसे ज्यादा मैच

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अब तक 34 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 23 में जीत और 8 में हार मिली है. वहीं, 3 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल सका. भारत का जीत प्रतिशत 2.875 है, जो अन्य टीमों की तुलना में काफी ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया का विनिंग परसेंटेज 1.444 है. 

Similar News