बांग्लादेश से जीत के बाद भी नंबर-1 नहीं बन पाया भारत, अब सेमीफाइनल की राह कितनी आसान?
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर दमदार आगाज किया. शुभमन गिल के नाबाद 101 रन और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से भारत ने जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया सेमीफाइनल की ओर बढ़ रही है, लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मुकाबले अहम होंगे. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत को शानदार प्रदर्शन जारी रखना होगा.;
India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत दमदार अंदाज में की, जहां उसने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात देकर अपने इरादे जता दिए. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल की दौड़ में भी खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है, लेकिन आगे का सफर कितना आसान होगा?
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत की जीत के दो नायक रहे शुभमन गिल और मोहम्मद शमी. गिल ने नाबाद 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो वहीं शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से 5 विकेट चटकाकर बांग्लादेश को घुटनों पर ला दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में बता दिया कि वह खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है.
अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगी टक्कर
भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जो 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ जीत भारत को सेमीफाइनल के और करीब ले जा सकती है. इसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी, जिसने अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को हराकर बढ़त बनाई है. इन दोनों मुकाबलों के नतीजे से भारत की सेमीफाइनल की स्थिति तय होगी.
पॉइंट्स टेबल में कहां खड़ा है भारत?
बांग्लादेश पर जीत के बावजूद भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, क्योंकि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था, जिससे उसका नेट रन रेट भारत से बेहतर है. न्यूजीलैंड +1.200 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारत +0.408 के रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. बांग्लादेश और पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार मिली थी, जिससे वे क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने के लिए क्या करना होगा?
अगर भारत अपने दोनों बचे हुए मैच जीत लेता है, तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन अगर टीम एक मैच हार जाती है, तो भी उसके पास मौका रहेगा, बशर्ते कि उसका नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहतर हो. हालांकि, अगर भारत अपने दोनों मुकाबले हारता है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है.