निखिल कुमार की जांबाजी से भारत ने जीता रोमांचक मुकाबला, 2 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया

Ind vs Aus under 19 : पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की गेंदबाजी में टीम ने कड़ी मेहनत की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका. भारतीय गेंदबाजों की इस सामूहिक प्रयास ने टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया.;

ind vs aus under 19
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 3 Oct 2024 5:34 PM IST

Ind vs Aus under 19 : भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के बीच चेन्नई में खेला गया पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच एक बेहद रोमांचक मुकाबला साबित हुआ. इस मैच में भारतीय टीम ने आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की जीत के हीरो निखिल कुमार रहे, जिन्होंने अपनी धाकड़ पारी से ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली. एक समय ऐसा था जब ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से मैच में हावी हो गया था, लेकिन निखिल की साहसिक बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को जीत दिलाई.

इस रोमांचक जीत के बाद भारतीय अंडर-19 टीम आत्मविश्वास से भरपूर है और अब दोनों टीमों के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से खेला जाएगा. उम्मीद है कि टीम इंडिया इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक और जीत हासिल करेगी. इस मुकाबले में निखिल कुमार और वैभव सूर्यवंशी के दमदार प्रदर्शन ने दिखा दिया कि भारतीय अंडर-19 टीम में युवाओं की काबिलियत कितनी ज्यादा है, जो भविष्य में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 212 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली पारी में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी इस बार केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया. इसके बाद नित्या पंड्या ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे भारतीय टीम कुछ हद तक संभल गई. लेकिन जब टीम का स्कोर 167 रन था, तब तक भारतीय टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया जीत से महज तीन विकेट दूर था.

निखिल कुमार की शानदार पारी

ऐसे कठिन समय में निचले क्रम के बल्लेबाज निखिल कुमार ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 71 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. निखिल ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मनोबल टूट गया. निखिल की इस साहसी पारी के चलते टीम इंडिया ने 2 विकेट शेष रहते हुए 212 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. निखिल कुमार को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया.

वैभव सूर्यवंशी का शतक और भारतीय गेंदबाजी

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 293 रन बनाए. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाकर तीन रनों की बढ़त हासिल की. भारतीय पारी में 13 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 62 गेंदों पर 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के सामने मजबूती से खड़ी हो सकी.

Similar News