इंग्लैड दौरे के लिए भारत ए टीम का एलान, इस खिलाड़ी को BCCI ने बनाया कप्तान; करुण नायर को भी मिली जगह

इंग्लैड दौरे के लिए भारत ए टीम का एलान कर दिया गया है. अभिमन्यु ईश्वर को टीम का कप्तान, जबकि ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान बना गया है. इस टीम में कुल 18 लोग शामिल हैं. शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे. भारत ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 चार दिवसीय मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 2 जून से होगी.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 May 2025 8:17 PM IST

India A’s squad for tour of England: भारत ए टीम की इंग्लैंड दौरे के लिए घोषणा हो गई है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं, ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान बनाया गया है. करुण नायर, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह दी गई है.

भारत ए टीम को इंग्लैंड  लायंस के खिलाफ चार दिवसीय दो अभ्यास मैच खेलना है, जिसकी शुरुआत 2 जून से होगी. यह दौरा उभरते खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तैयारी का महत्वपूर्ण अवसर है.

 भारत ए टीम का शेड्यूल 

  • पहला चार दिवसीय मैच: 2 जून, 2025 - इंग्लैंड लायंस के खिलाफ, कैंटरबरी
  • दूसरा चार दिवसीय मैच: 9 जून, 2025 - इंग्लैंड लायंस के खिलाफ, नॉर्थम्पटन
  • इंट्रा-स्क्वाड मैच: 16 जून, 2025 - भारत सीनियर टीम के खिलाफ

भारत ए टीम के प्रमुख खिलाड़ी 

  • कप्तान: अभिमन्यु ईश्वरन
  • उप-कप्तान और विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल

अन्य खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे, मनव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कांबोज और खलील अहमद.

दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे शुभमन गिल और साई सुदर्शन

शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे. यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने कौशल को दिखाने का सुनहरा अवसर है. इस दौरे के माध्यम से चयन समिति का उद्देश्य भविष्य के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार करना और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करना है.

Similar News