IND vs NZ : ‘अंपायर्स कॉल’ ने पंत को भेज दिया पवेलियान, भारत ने खोया बहुमूल्य विकेट, अब गिल-जडेजा के हाथों कमान
IND vs NZ : अब भारतीय टीम को मैच में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए गिल और जडेजा से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.;
IND vs NZ : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. दूसरे दिन की शुरुआत में शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया और भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाई. 22वें ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा पार किया, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने अपनी अर्धशतक भी पूरे किए. हालांकि, पंत को अंपायर कॉल का शिकार बनना पड़ा.
भारत को 180 के स्कोर पर उस वक्त बड़ा झटका लगा जब ऋषभ पंत (60) ईश सोढ़ी की गेंद पर LBW आउट हो गए. अंपायर्स कॉल के तहत यह फैसला आया, जिससे पंत को पवेलियन लौटना पड़ा. पंत और गिल ने इस साझेदारी में 96 रन जोड़े थे, लेकिन पंत का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पर दबाव बढ़ता गया.
पहले दिन का खेल खत्म होते-होते भारत ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे, जिससे टीम की स्थिति कमजोर हो गई. एक समय भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन था, मगर दिन के अंत तक चार विकेट के नुकसान पर 86 रन पर सिमट गया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम अभी भी 149 रन पीछे है.
खेल के दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब ग्लेन फिलिप्स के 35वें ओवर में ऋषभ पंत ने लॉन्ग ऑफ पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन कीवी खिलाड़ी मैट हैनरी ने कैच छोड़कर पंत को जीवनदान दिया. उस समय पंत 54 और गिल 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि, पंत के आउट होने के बाद अब भारत की उम्मीदें गिल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर टिकी हैं.