IND vs NZ 5th T20I: अर्शदीप और अक्षर ने रखी भारत की जीत की बुनियाद, यह ओवर बना मैच का टर्निग प्वाइंट-वरना जीत सकता था न्यूजीलैंड
भारत ने 5वें T20I में न्यूजीलैंड को 46 रन से हराकर सीरीज 4-1 से जीती. ईशान किशन के तूफानी शतक और अर्शदीप सिंह के पहले T20I फाइफर ने मैच का रुख पलटा. अक्षर पटेल और अर्शदीप के निर्णायक ओवर न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर भारी पड़े.;
भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदकर 4-1 से सीरीज जीती
(Image Source: BCCI )India vs New Zealand 5th T20I Match Turning Points: भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 46 रन से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ईशान किशन के शानदार शतक के साथ सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारियों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अर्शदीप सिंह के 'पंजे' की बदौलत 19.4 ओवर में 225 रन पर सिमट गई.
ईशन किशन को उनके पहले टी-20 शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने महज 42 गेंद में सेंचुरी जड़ी, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी बल्लेबाज का सबसे तेज बनाया गया शतक है. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया.
मैच का टर्निंग प्वाइंट
न्यूजीलैंड ने भारत की तरफ से रखे गए 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. यहां तक कि उसने 3.1 ओवर में 50 रन बनाकर भारत के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी पूरी करने का रिकॉर्ड बना लिया. इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे फिन एलन का... एलन ने 38 गेंद में 80 रन की तूफानी पारी खेली. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन की राह दिखाकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया. यही मैच का टर्निंग प्लाइंट बना. अक्षर ने इसके बाद 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया. फिलिप्स ने 2 रन बनाए.
एलन ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 8 चौके लगाए. जिस समय वे आउट हुए, उस दौरान टीम का स्कोर 9 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन था. यह अक्षर का दूसरा ओवर थे. इसमें 2 चौकों की मदद से 12 रन आए, जिसमें एक चौका एलन ने लगाया, जबकि दूसरा चौका बाई के रूप में मिला. एलन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बनी, जिसमें 8 ओवर में भारत में भारत के खिलाफ 100 रन बनाई हो.
अर्शदीप सिंह के तीसरे ओवर ने तय कर दी भारत की जीत
फिन एलन के आउट के बाद रचिन रविंद्र खतरनाक लय में दिखाई दे रहे थे. उन्होंने वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का जड़ चुके थे. ऐसे में अर्शदीप सिंह का तीसरा और न्यूजीलैंड की पारी 12 वां ओवर काफी हद तक निर्णायक साबित हुआ. इस ओवर में अर्शदीप ने पहले रविंद्र को 30 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. उसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को बिना खात खोले वापस डग आउट भेजा. इस ओवर में महज 1 रन आए. इससे न्यूजीलैंड पूरी तरह दबाव में आ गई.
अर्शदीप सिंह ने चटकाए 5 विकेट
अर्शदीप सिंह ने 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए. यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में पहला फिफर था. हालांकि, वे पांच विकेट लेने वाले सबसे महंगे गेदबाज बने. उनसे पहले अल्जारी जोसेफ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. अर्शदीप के अलावा, अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए, जबकि 1-1 विकेट रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को मिला.
T20I में सबसे महंगे 5-विकेट हॉल
- 5/51- अर्शदीप सिंह बनाम न्यूजीलैंड तिरुवनंतपुरम 2026
- 5/40- अल्जारी जोसेफ बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2023
- 5/39- लुंगी एनगिडी बनाम इंग्लैंड ब्रिस्टल 2022
IND Vs NZ 5th T20I में बने रिकॉर्ड्स
एक T20I में सबसे ज़्यादा छक्के
- 41 बुल्गारिया बनाम जिब्राल्टर सोफिया 2025
- 36 भारत बनाम न्यूजीलैंड तिरुवनंतपुरम 2026 *
- 35 वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन 2023
- 34 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड सेंट जॉर्ज 2023
एक T20I में सबसे ज़्यादा मैच एग्रीगेट
- 517 वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन 2023
- 496 भारत बनाम न्यूजीलैंड तिरुवनंतपुरम 2026 *
- 489 वेस्टइंडीज बनाम भारत लॉडरहिल 2016
चौथी बार भारत की तरफ से आया शतक और 5 विकेट
चौथी बार भारत की तरफ से T20I में 100+ का व्यक्तिगत स्कोर और 5 विकेट देखने को मिले . सभी T20I में ऐसा सिर्फ़ 13 बार हुआ है और किसी भी दूसरी टीम ने ऐसा ज़्यादा बार नहीं किया है.
- केएल राहुल (101*) और कुलदीप (5/24) बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2018
- वी कोहली (122*) और भुवनेश्वर (5/4) बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
- एसके यादव (100) और कुलदीप (5/17) बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2023
- ईशान किशन (103) और अर्शदीप (5/51) बनाम न्यूजीलैंड तिरुवनंतपुरम 2026