IND vs NZ 2nd T20I: 'तू स्ट्राइक क्यों नहीं दे रहा?' न्‍यूजीलैंड के खिलाफ गली क्रिकेट वाला सीन! जब ईशान किशन पर भड़क गए सूर्या

IND vs NZ दूसरे T20 में ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव स्ट्राइक न मिलने से नाराज दिखे. मैच के बाद खुद सूर्या ने इस ‘गली क्रिकेट मोमेंट’ का खुलासा किया.;

( Image Source:  X/@BCCI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 24 Jan 2026 2:37 PM IST

हमारे देश में शायद ही कोई होगा जिसने अपने बचपन में गली क्रिकेट न खेली हो. गली क्रिकेट में बच्‍चे अक्‍सर कभी बैटिंग तो कभी बॉलिंग ना मिलने पर नाराज हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा रायपुर में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान नजर आया जब टीम इंडिया के कप्‍तान सूर्य कुमार यादव अपने साथी बल्‍लेबाज ईशान किशन से नाराज नजर आए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत ने 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य महज 15.2 ओवर में चेज कर लिया, लेकिन इस तूफानी जीत के बीच एक दिलचस्प “गली क्रिकेट मोमेंट” भी देखने को मिला. कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के बीच ऐसा सीन बना, जो हर मोहल्ले के क्रिकेट मैच में दिखता है - “तू स्ट्राइक क्यों नहीं दे रहा?” मैच के बाद खुद सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि वह ईशान किशन से नाराज़ थे. वजह? पावरप्ले में ईशान उन्हें स्ट्राइक ही नहीं दे रहे थे.

6 रन पर 2 विकेट… और ईशान ने उठा ली पूरी पारी

जब भारत की टीम 6 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी, तब लग रहा था कि 209 रन का लक्ष्य मुश्किल होने वाला है. ऐसे समय पर ईशान किशन ने जिम्मेदारी नहीं, बल्कि गली क्रिकेट वाला एटीट्यूड दिखाया - “जो बॉल आएगी, मारी जाएगी.” उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को ऐसा कूटा कि पावरप्ले खत्म होते-होते स्कोर 70 के करीब पहुंच गया. ईशान किशन ने सिर्फ 32 गेंदों में 76 रन ठोक दिए - 11 चौके और 4 छक्के. दूसरी ओर, कप्तान सूर्यकुमार यादव… पावरप्ले में उनके पास खेलने के लिए बॉल ही नहीं थी.

सूर्यकुमार की नाराज़गी: “मुझे स्ट्राइक ही नहीं दी”

मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव ने हंसते हुए कहा, “मैं ईशान से नाराज़ था क्योंकि उसने मुझे पावरप्ले में स्ट्राइक नहीं दी. लेकिन ठीक है… मैंने 8-10 गेंदें खेलीं और मुझे पता था कि बाद में मैं इसकी भरपाई कर लूंगा.” यानी कप्तान का मूड बिल्कुल वैसा था जैसा गली क्रिकेट में होता है - एक खिलाड़ी लगातार चौके-छक्के मारे जा रहा है और दूसरा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ा सोच रहा है, “भाई, एक-दो बॉल तो मुझे भी दे दे!”


ईशान का ‘गली क्रिकेट माइंडसेट’

सूर्यकुमार यादव ने ईशान की बल्लेबाजी को लेकर मजेदार बात भी कही, “मुझे नहीं पता ईशान ने लंच में क्या खाया था या प्री-वर्कआउट में क्या लिया था, लेकिन मैंने कभी किसी को 6/2 से पावरप्ले को 67-70 तक ले जाते नहीं देखा.” दरअसल, ईशान किशन इस मैच में ऐसे खेल रहे थे जैसे उन्‍हें न तो विकेट गिरने की परवाह थी और न ही रन रेट की टेंशन. बस गेंद दिखी और बल्ला चला. यही वजह रही कि सूर्यकुमार यादव को बाद में खुलकर खेलने का मौका मिला.

जब कप्तान को मिला ‘आराम से खेलने’ का टाइम

ईशान किशन की तूफानी शुरुआत ने सूर्यकुमार यादव को एक बड़ी राहत दी - टाइम. पावरप्ले के बाद सूर्यकुमार यादव ने गियर बदला और फिर वही पुराना “SKY शो” शुरू हुआ - 37 गेंदों में 82 रन, 9 चौके, 4 छक्के और 221 से ज्‍यादा का स्‍ट्राइक रेट. एक समय जो कप्तान स्ट्राइक न मिलने से चिढ़ रहा था, वही कप्तान बाद में पूरे स्टेडियम पर राज करता नजर आया.

नाराज़गी के पीछे छुपी टीम की जीत की कहानी

ये नाराज़गी असल में गुस्से से ज्यादा एक क्रिकेटिंग मजाक थी. इसमें छुपा संदेश साफ था कि ईशान किशन ने रिस्क लिया, सूर्यकुमार यादव को टाइम मिला और भारत ने रिकॉर्ड चेज कर दिया. यानी जो गली क्रिकेट में झगड़े की वजह बनता है, वही इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत की वजह बन गया.

ईशान की वापसी और सूर्या की राहत

ईशान किशन लंबे समय बाद टीम में लौटे थे, वो भी इंजर्ड तिलक वर्मा के बैकअप के तौर पर. वहीं सूर्यकुमार यादव लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इस मैच ने दोनों की कहानी बदल दी. ईशान ने साबित किया कि वो अभी भी टी-20 का खतरनाक ओपनर है तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने दिखाया कि कप्तान की फॉर्म लौट आई है.

गुवाहाटी में क्या फिर दिखेगा ‘गली क्रिकेट’?

अब तीसरा टी-20 गुवाहाटी में खेला जाएगा. सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि क्या ईशान फिर से स्ट्राइक कब्जा करेंगे? क्या सूर्यकुमार को इस बार पावरप्ले में ज्यादा बॉल मिलेगी? या फिर फिर से वही सीन होगा - “भाई, स्ट्राइक दे दे!” एक बात तय है - न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सिर्फ जीत नहीं थी, बल्कि भारतीय ड्रेसिंग रूम के अंदर चल रही मानसिक लड़ाई का भी अंत था.

Similar News