IND vs NZ 2nd T20I: 7 चौके, 2 छक्के और 49 रन! Foulkes के 2 ओवर ने तय कर दी भारत की जीत, 12 गेंदों का हिसाब समझ लीजिए

भारत ने दूसरे T20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड के गेंदबाज Zakary Foulkes ने 3 ओवर में 67 रन लुटाए. ईशान किशन और सूर्या ने उनकी जमकर खबर ली.;

ईशान किशन-सूर्या शो, फॉक्स की धुनाई… रायपुर में न्यूजीलैंड पस्त

(Image Source:  BCCI/Jiohotstar )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Jan 2026 12:14 AM IST

India vs New Zealand 2nd T20I Highlights, Ishan Kishan Suryakumar Yadav vs Zakary Foulkes: भारत ने रायपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे, जिसे भारत ने 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाकर हासिल कर लिया. ईशान किशन को उनकी विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

एक समय पर भारत ने 6 रन पर अपने दोनों ओपनरों का विकेट गंवा दिया था. संजू सैमसन पहले ओवर में 6 रन, जबकि अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. टीम का स्कोर 2 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 8 रन था, लेकिन फिर Zakary Foulkes का वो ओवर आया, जिसने मैच का रुख बदल दिया. उनके 2 ओवर में कुल 49 रन पड़े. यह भारत की पारी का तीसरा और नौवां ओवर था.

फोक्स ने अपने पहले ओवर में दिए 24 रन

फोक्स ने अपने पहले ओवर में 24 रन दिए, जिसमें ईशान किशन ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं, उनके दूसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 4 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 25 रन बटोर लिए.

Zakary Foulkes का पहला ओवर

  • पहली गेंद-4 रन (ईशान किशन)
  • दूसरी गेंद- वाइड (1 रन)
  • दूसरी गेंद- 1 रन (ईशान किशन)
  • तीसरी गेंद- 1 रन (सूर्यकुमार यादव)
  • चौथी गेंद- 4 रन ( ईशान किशन)
  • पांचवीं गेंद-0 रन ( ईशान किशन)
  • छठी गेंद- 6 रन ( ईशान किशन)

Zakary Foulkes का दूसरा ओवर ( स्ट्राइक पर सूर्यकुमार यादव)

  • पहली गेंद-4 रन
  • दूसरी गेंद- 4 रन
  • तीसरी गेंद- वाइड (1 रन)
  • तीसरे गेंद- 4 रन
  • चौथी गेंद- 4 रन
  • पांचवीं गेंद-6 रन
  • छठी गेंद- 2 रन

तीसरे ओवर में फोक्स ने दिए 18 रन

जेकरी फोक्स ने तीसरा ओवर भी फेंका था, जिसमें उन्होंने 18 रन दिए. इसमें सूर्यकुमार यादव ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. कुल मिलाकर, फॉक्स ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 67 रन दे डाले. अब वे न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा रन देने वाले टी-20 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बेन व्हीलर के 3.1 ओवर में 64 रन देने का रिकॉर्ड तोड़ा.

Similar News