IND Vs ENG 5th Test: इंग्लैंड ने लगातार पांचवीं बार जीता टॉस, फील्डिंग करने का लिया फैसला; कैसी है भारत की प्लेइंग 11?
भारत और इंग्लैंड के बीच London के Kennington Oval में आज से पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम में चार बदलाव किए गए हैं, बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप इस टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं.;
England vs India 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच London के Kennington Oval में आज से पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम में चार बदलाव किए गए हैं, बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप इस टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं.चोटिल स्टोक्स की जगह जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा, जोफ्रा आर्चर, लियम डॉसन और ब्रायडन कार्स की जगह जेमी ओवरटन, जोश टंग और गस एटकिंसन को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है.
Ollie Pope ने टॉस जीतने पर कहा, "हम गेंदबाज़ी करेंगे. थोड़े बादल छाए हुए हैं. इस पिच पर गेंदबाज़ी करना कोई मुश्किल काम नहीं है. कप्तान नहीं खेल पाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हमारे पास कुछ नए चेहरे भी हैं. हम गहराई से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. गस एटकिंसन और ओवरटन ने रन बनाए हैं. हम 2:2 की बराबरी पर नहीं जाएंगे. हम मैदान पर उतरकर जीत हासिल करना चाहते हैं."
'Toss हारना कोई फर्क नहीं डालता'
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि Toss हारना कोई फर्क नहीं डालता, अगर मैच जीतते हैं. पिच अच्छी दिख रही है. पहले इनिंग्स में बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे."
India के Playing XI में 3 बदलाव
- IN: Dhruv Jurel, Karun Nair, Prasidh Krishna
- OUT: Rishabh Pant, Shardul Thakur, Jasprit Bumrah
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.
लगातार पांचवीं बार टॉस हारे गिल
शुभमन गिल इस टेस्ट सीरीज़ में पांचों टॉस हार चुके हैं. यह भारतीय पुरुष टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 15वीं टॉस हार है. यह पांच टेस्ट मैचों में पहली बार भी है, जब ओली पोप ने कप्तान के रूप में टॉस जीता है.