IND Vs ENG: डबल सेंचुरी लगाने के बाद Bow Celebration भूल गए गिल, सिराज ने दिलाया याद और फिर...वायरल हो रहा वीडियो
शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जो विदेशी ज़मीं पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है. इस शतक के बाद गिल अपने सिग्नेचर 'बो' सेलिब्रेशन को भूल गए थे, जिसे ड्रेसिंग रूम में मौजूद सिराज ने याद दिलाया. गिल की इस शानदार पारी में 30 चौके और 3 छक्के शामिल थे, और इसके दम पर भारत ने 587 रन बनाए. दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए, जिससे भारत ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली.;
Shubman Gill bow celebration: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को एजबेस्टन टेस्ट में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया. यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है, और एशिया से बाहर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी, लेकिन इस ऐतिहासिक पारी की 'स्क्रिप्ट' को पूरी तरह यादगार बनाने में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई.
गिल ने 10 घंटे से ज्यादा क्रीज पर बिताए और भारत की पहली पारी के 122वें ओवर में दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने हेलमेट उतारकर, हवा में मुक्का मारकर और घुटने पर बैठकर जश्न मनाया, लेकिन एक पल के लिए वह अपनी सिग्नेचर 'बाउ' सेलिब्रेशन करना भूल गए. तभी ड्रेसिंग रूम के पास खड़े मोहम्मद सिराज ने इशारा करते हुए उन्हें वह सेलिब्रेशन याद दिलाया. गिल ने तुरंत मुस्कराते हुए सिराज की ओर देखा और अपना मशहूर ‘बाउ’ किया- दर्शकों की तालियों और चीयर से स्टेडियम गूंज उठा.
गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली को छोड़ा पीछे
25 वर्षीय गिल की यह पारी भारतीय पारी की रीढ़ बनी रही. उन्होंने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को रिकॉर्ड्स के मामले में पीछे छोड़ दिया. उनकी इस 269 रन की पारी में 30 चौके और 3 छक्के शामिल थे और यह पारी 387 गेंदों में खेली गई.
गिल के अलावा रवींद्र जडेजा (89), यशस्वी जायसवाल (87) और वाशिंगटन सुंदर (45) की महत्वपूर्ण पारियों के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
ये भी पढ़ें :एजबेस्टन की पिच पर रिकॉर्ड टूटे परंपराएं बदलीं, कप्तान गिल का एलान, अब टाइम है शुभमन का
पहले टेस्ट में भारत को मिली थी हार
पहले टेस्ट में लीड्स में हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की. स्टंप्स तक इंग्लैंड की हालत खराब हो चुकी थी- 20 ओवर में सिर्फ 77 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने नई गेंद से शानदार स्पेल डालते हुए बेन डकेट और ओली पोप को लगातार दो गेंदों पर आउट किया.
इंग्लैंड अभी भी भारत से 510 रन पीछे
अब इंग्लैंड 510 रन से पीछे है और उनके सामने पहाड़ सा लक्ष्य है. हालांकि स्टोक्स और मैकुलम की आक्रामक सोच वाली टीम ने पहले भी असंभव हालात से वापसी की है. फिर भी, इस टेस्ट में भारत की पकड़ बेहद मजबूत नजर आ रही है और इसका श्रेय शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी को जाता है.