IND Vs ENG 2nd Test: बुमराह बाहर, आकाश-वाशिंगटन अंदर... इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कैसी है भारत की प्लेइंग 11?

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. कप्तान बेन स्टोक्स ने ओवरहेड कंडीशन्स को देखते हुए यह निर्णय लिया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि वह टॉस जीतते तो गेंदबाज़ी ही करते. भारत ने तीन बदलाव किए हैं- नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है.;

IND Vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जसप्रीत बुमराह यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है. ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी की भी टीम में वापसी हुई है.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. स्टोक्स ने कहा कि ओवरहेड कंडीशन्स इस फैसले के लिए अनुकूल हैं. उन्होंने पिछली जीत को शानदार बताया लेकिन ज़ोर दिया कि अब फोकस इस टेस्ट पर है. स्टोक्स ने मजाकिया अंदाज़ में कहा- Brains, me और Baz- इन तीनों को एक साथ नहीं रखा जाता.

जसप्रीत बुमराह को दिया गया आराम

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो गेंदबाज़ी ही करते, क्योंकि विकेट में जो भी मदद है, वो पहले दिन ही ज़्यादा मिलती है. गिल ने बताया कि टीम में तीन बदलाव हुए हैं: नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप को मौका मिला है. जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले से आराम दिया गया है ताकि उनका वर्कलोड मैनेज किया जा सके.



गिल ने कहा कि लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में पिच तेज गेंदबाज़ों के अनुकूल होगी. इसलिए बुमराह को वहां के लिए बचाया गया है. उन्होंने बताया कि कुलदीप यादव को खिलाने पर विचार हुआ था, लेकिन बैटिंग डेप्थ को प्राथमिकता दी गई. 


शार्दुल ठाकुर-साई सुदर्शन बाहर

शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. दोनों का प्रदर्शन लीड्स टेस्ट में आशा के विपरीत रहा था.

भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

Similar News