ऋषभ पंत पार लगाएंगे नैया, सस्ते में निपट गए रोहित, गिल और कोहली
Ind Vs Ban: चेपॉक में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के शुरुआती तीन विकेट 10 ओवर में ही गिर गए. टीम इंडिया मुश्किलों में है. कप्तान रोहित शर्मा, गिल और कोहली आउट हो चुके हैं. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत मौजूद हैं.;
Ind Vs Ban: चेन्नई के चेपॉक में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे है पहले टेस्ट मैच में भारत को शुरुआती तीन झटके लग चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रन मशीन विराट कोहली पवेलियन लौट चुके है. भारत एक मुश्किल परिस्थिति में आ खड़ा हुआ है. अब करीब 2 साल बाद टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत ही भारत की नैया पार लगाएंगे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक दूर जाती गेंद को अपने पैड के करीब से मारा और दूसरी स्लिप ने कोई गलती नहीं की. रोहित के समकक्ष नजमुल हुसैन शंतो ने एक तेज लो कैच लपककर मेजबान कप्तान को वापस पवेलियन भेज दिया. रोहित को शुरुआती सीम परिस्थितियों से निपटना मुश्किल लग रहा था और उन्होंने 19 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए. हसन ने अपना दूसरा शिकार गिल को बनाया.
कोहली भी सस्ते में हुए आउट
गिल लेग साइड पर कैच आउट हुए. बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास ने बाएं तरफ डाइव लगाकर उनका बेहतरीन कैच पकड़ा. गिल ने आठ गेंदें खेलीं, लेकिन खाता खोलने में असफल रहे.गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए.
टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए, कोहली महमूद की तेज़ गति का शिकार होकर 6 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली ने ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर चली गई और लिटन दास ने बिना किसी गलती के स्टंप के पीछे एक शानदार कैच लपका. कोहली को आउट होते देख, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा डगआउट में बैठे हुए पूरी तरह से निराश और निराश दिखे. भारत ने अपना तीसरा विकेट खो दिया.
ऋषभ पंत पर टिकी हैं सभी की निगाहे
पंत ने 725 दिनों के बाद टेस्ट में वापसी की है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए रेड-बॉल गेम खेला था। इसके बाद पंत को एक भयानक कार दुर्घटना में कई चोटें आईं, जिसके कारण वह 18 महीने से अधिक समय तक खेल से बाहर रहे.
पंत ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने टीम की कप्तानी भी की और 13 मैचों में 446 रन बनाकर एक शानदार सीजन का आनंद लिया. 26 वर्षीय पंत ने टीम इंडिया के लिए टी201 में भी खेला. उन्हें 2024 टी20 विश्व कप के भारत के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ कीपर के रूप में नामित किया गया था, जिसमें मेन इन ब्लू ने दूसरी बार टूर्नामेंट जीता था.
दिल्ली के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया के लिए खेला था. उन्होंने पथुम निसांका को आउट किया और छह रन बनाए, जिससे भारत 110 रनों से हार गया.