IND vs BAN 2nd Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द, जानें पूरा हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश ने बहुत बाधा डाली।;
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानी 27 सितंबर से ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला जा रहा है। शुक्रवार को खेल के पहले दिन बारिश ने बहुत बाधा डाली। टॉस एक घंटे देरी से 10 बजे हुआ और मैच 10ः30 बजे से शुरू हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बता दें, 2015 के बाद ऐसा पहली बार है जब भारत ने घर पर किसी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
बांग्लादेश ने बनाए 107 रन
बारिश के चलते खेल का पहला दिन रद्द कर दिया गया है। पहले दिन के अंत तक बांग्लादेश ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक (40*) और मुश्फिकुर रहीम (6*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
आकाश दीप ने बांग्लादेश को दिए पहले 2 झटके
पहली पारी में बांग्लदेश को पहला झटका 9वें ओवर में आकाश दीप ने दिया। यशस्वी जायसवाल के शानदार कैच के चलते जाकिर हसन 24 गेंदें खेलकर डक पर आउट हुए। आकाश ने फिर 13वें ओवर में शादमान इस्लाम पर भी शिकंजा कसा। ओवर की पहली गेंद शादमान इस्लाम के पैड पर लगी, आकाश दीप ने तुरंत अपील की लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। रोहित शर्मा DRS के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत से हाइट को लेकर चर्चा कर रहे थे, लेकिन आकाश बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट थे कि यह आउट है। रोहित ने रिव्यू लिया और जब तीनों डॉट रेड हुई तो कप्तान काफी ज्यादा हैरान और खुश हो गए।
आर अश्विन ने तोड़ी शांतो और मोमिुनल हक की साझेदारी
लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए थे। लंच के बाद ही आर अश्विन ने प्रहार करते हुए बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शान्तो 57 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ शान्तो और मोमिनुल हक के बीच तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी भी टूटी। अब शनिवार को आगे होने वाला मैच काफी कुछ निर्धारित करेगा।