ट्रेविस हेड के बाद स्टीव स्मिथ ने भी जड़ा शतक, जो रूट के बाद किया बड़ा कारनामा; बुमराह ने झटके 5 विकेट

Travis Head Steven Smith: ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शानदार शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 101 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी (45 रन) और मिचेल स्टार्क (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. हेड ने लगातार दूसरी सेंचुरी बनाई है, जबकि स्मिथ ने जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी की.;

( Image Source:  ANI )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 15 Dec 2024 3:26 PM IST

Travis Head Steven Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शानदार शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम विशाल स्कोर की तरफ तेजी से बढ़ रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 101 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी (45 रन) और मिचेल स्टार्क (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

ट्रेविस हेड 152 रन, स्टीव स्मिथ 101 रन और मिचेल मार्श 5 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. बुमराह ने अभी तक 5 विकेट चटकाए हैं, जबकि एक विकेट नीतीश कुमार रेड्डी को मिला है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा 21, नाथन मैकस्वीनी 9 और मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर आउट हुए.

हेड और स्मिथ ने विकेट को तरसाया

पहले दिन बारिश ने मैच में खलल डाला था, जिसकी वजह से महज 13.2 ओवर का खेल हो पाया. इसके बाद आज मैच के दूसरे दिन हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. चाहे मोहम्मद सिराज हों या रविंद्र जडेजा, हेड ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और तेजी से रन बनाए. वहीं, स्मिथ भी अपनी पुरानी लय में नजर आते हुए शानदार शतक लगाया.

स्टीव स्मिथ ने की जो रूट की बराबरी

स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. रूट और स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. दोनों ने अब तक 10-10 शतक लगाए हैं. स्मिथ ने 41 पारियों में 10 शतक लगाया है, जबकि रूट को इसके लिए 55 पारियों की जरूरत पड़ी थी. इसके बाद तीसरे नंबर पर गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने 30 पारियों में 8 शतक लगाए हैं. वहीं, विव रिचर्डस ने 41 पारियों में 8, जबकि रिकी पोंटिंग ने 51 पारियों में 8 शतक लगाए थे.

स्मिथ और हेड ने दूसरी बार की 200 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप

स्मिथ और हेड ने दूसरी बार भारत के खिलाफ 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है. रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने 3 बार भारत के खिलाफ 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप को अंजाम दिया था.

हेड ने गाबा में बनाई दूसरी सेंचुरी

हेड ने गाबा में दूसरी टेस्ट सेंचुरी बनाई है. यहां पर उन्होंने अब तक 84,24,152,92,0,0 और 0 रन बनाए थे. भारत के खिलाफ यह उनका तीसरा और लगातार दूसरा टेस्ट शतक है.  

Similar News