पाकिस्तान की उड़ेगी धज्जी या मिलेगा सम्मान? ICC ने किया ये काम

Champions Trophy 2025: आईसीसी का प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान के दौरे पर है. 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं इसका अंतिम निर्णया आईसीसी ही करेगी. इसी को लेकर प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान के दौरे पर है.;

ICC Delegation in Pakistan For Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजक पाकिस्तान है. लेकिन अभी भारतीय टीम और पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल बना हुआ है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने बड़ा कदम अपने जांच दल को पाकिस्तान भेजा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के निरीक्षण के लिए मंगलवार को कराची पहुंचा.

इस प्रतिनिधिमंडल में ICC के इवेंट और सुरक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी और क्रिकेट महाप्रबंधक और प्रोडक्शन मैनेजर शामिल हैं. ICC पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन भी अप्रैल से अब तक तीन अलग-अलग मौकों पर पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार, ICC प्रतिनिधिमंडल टूर्नामेंट के संभावित कार्यक्रम पर चर्चा करेगा, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ महीने पहले तैयार करके भेजा था. अगर सब कुछ सही रहता है तभी पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी होगी.

भारत की सुरक्षा का है सवाल

दरअसल, अभी तक भारत की ओर से इस बात की पुष्टी नहीं की गई है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफ के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं. बीसीसीआई ने साफ कहा है कि भारत सरकार के अनुसार ही वह अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने और न भेजने का फैसला करेगी. ऐसे में आईसीसी के सदस्यों का पाकिस्तानी दौरा बहुत अहम माना जा रहा है.

आधिकारिक सूत्रों ने ने बताया, "अस्थायी कार्यक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें भारतीय टीम का लाहौर में रहना और अपने सभी मैच शहर में खेलना शामिल है. इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि क्या भारत सरकार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति देगी या नहीं."

ICC का प्रतिनिधिमंडल कराची में चल रहे निर्माण कार्य और टीम होटल की व्यवस्था का निरीक्षण करेगा. इसके बाद इस्लामाबाद और लाहौर के लिए उड़ान भरेगा और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगा.

ICC लेगा अंतिम फैसला

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा या नहीं इसका अंतिम निर्णय आईसीसी लेगा. भारत की ओर से अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं आई है. अगर सब कुछ सही रहता है तभी पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराने की क्लीन चिट मिलेगी नहीं तो नहीं. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो उसके मैच यूएई या फिर श्रीलंका में कराए जाने की संभावना है.

Similar News