ICC Champions Trophy 2025 में बुमराह खेलेंगे या नहीं? जानें लेटेस्ट अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से होगा. सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर टिकी हुई है कि वे टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं? बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें स्टेडियम से बाहर जाना पड़ गया था.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 Jan 2025 1:29 PM IST

Jasprit Bumrah Injury Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने से शुरू होने जा रही है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वाड का एलान नहीं किया गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर भी संदेह बना हुआ है. फिलहाल, उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है.

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. पांचवें व अंतिम टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए. उन्हें स्टेडियम के बाहर जाना पड़ गया था. बताया जाता है कि उनकी पीठ में सूजन है. इस सूजन के कम होने के बाद ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

BCCI के COI को रिपोर्ट करेंगे बुमराह

बुमराह को बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COI) को रिपोर्ट करना होगा, लेकिन अभी तक उनके चेक-इन की कोई तारीख सामने नहीं आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वे अगले हफ्ते COI के पास जा सकते हैं, लेकिन डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मांसपेशियों को ठीक करने और सूजन को कम करने के लिए उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है. बुमराह को क्रिकेट में वापस लाने की जल्दबाजी नहीं की जाएगी. उनके ठीक होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. अगर बुमराह की चोट सूजन से ज्यादा गंभीर है, तो वापसी में अधिक समय लग सकता है.

टीम इंडिया के पूर्व स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन को लगता है कि आराम और रिकवरी का सही समय पूरी तरह से इलाज के बाद ही पता लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि सूजन मांसपेशियों में है या डिस्क पर.

'पीठ में सूजन बनी रहनी चाहिए'

श्रीनिवासन कहते हैं कि अगर एडिमा के कारण कोई चीरा लगा है तो सूजन होती है, जो मांसपेशियों में चीरे की डिग्री पर निर्भर करती है. अगर यह डिस्क उभार या सूजन है तो रिकवरी भी ग्रेड, व्यक्तिगत क्षमता, चिकित्सा हस्तक्षेप और चिकित्सा के बाद पुनर्वास कार्य पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि पीठ में सूजन बनी रहनी चाहिए, क्योंकि डिस्क उभार के कारण पेशेवर क्रिकेट में उनकी वापसी में देरी हो सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल और भारत के इंग्लैंड दौरे के साथ एक लंबा सीजन आगे है और बुमराह को अपनी रिकवरी और वापसी का सावधानीपूर्वक प्रबंधन करने की आवश्यकता है.

मेडिकल टीम की अंतिम रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा अंतिम फैसला 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने अभी अपने स्क्वाड का एलान नहीं किया है. ऐसे में अब यह देखना बाकी है कि चयनकर्ता उन्हें 15 की सूची में शामिल करते हैं या नहीं. उन्हें 13 फरवरी तक बदलाव करने की अनुमति है. बुमराह पर कोई फैसला मेडिकल टीम की अंतिम रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा.

Similar News