ED ने अजहरुद्दीन को भेजा समन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में 20 करोड़ रुपये की हैराफेरी का आरोप है. इस संबंध में ईडी ने उन्हें तलब किया है.;

Credit- Azharudd instagram
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Oct 2024 2:38 PM IST

Mohammad Azharuddin: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में समन भेजा है. उन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में फंड के दुरुपयोग का आरोप है.

जानकारी के अनुसार अजहरुद्दीन पर यह कार्रवाई 20 करोड़ रुपये री हैराफेरी के संबंध में की गई है. ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया है. यह मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर , अग्निळशमन प्रणाली और छतरियों को खरीदने के दौरान 20 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने की बात सामने आई है.

20 करोड़ की गड़बड़ी

मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके कार्यकाल के दौरान 20 करोड़ की ठगी का आरोप है. केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे. अजहरुद्दीन पर आईसी की आपराधिक विश्ववासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी और साजिश के आरोप लगाए गए हैं. जांच में एचसीए के अनुरोध पर एक फोरेंसिक ऑडिट में मार्च 2020 और फरवरी 2023 के बीच गड़बड़ी और धन से जुड़े कामों में हस्तक्षेप का आरोप है. इन निष्कर्षों के बाद एचसीए के अध्यक्ष सुनील कांते बोस ने शिकायत दर्ज कराई.

मोहम्मद अजहरुद्दीन का बयान

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने ऊपर लगे धोखाधड़ी के आरोप को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि ये आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं. इससे मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद करने के लिए मेरे विरोधियों द्वारा अपनाया गया एक स्टंट है और कुछ नहीं. आपको बता दें कि नवंबर 2023 में हैदराबाद की एक अदालत ने उन्हें चार में से तीन मामलों में अग्रिम जमानत दे दी.

तीन FIR दर्ज

ईडी ने हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में लेनेदेन में गड़बड़ी मामले में कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि निजी कंपनियों को अधिक पैसों में ठेके दिए जाने से एसोसिएय़न को करोड़ों का नुकसान पहुंचा है. इस मामले में ईडी ने तीन एफआईआर दर्ज की है और आगे की जांच की जा रही है.

2009 में बने थे सांसद

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 61 वर्ष में 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 47 टेस्ट और 174 वनडे मैचों में भारती की कप्तानी की है. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया. साल 2009 में अजहर लोकसभा सदस्य बने.वह 2018 में तेलंगाना कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 

Similar News