कीवियों ने बिगाड़ दिया WTC का गुणा गणित, अब फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार ने भारत के WTC फाइनल के गणित को थोड़ा मुश्किल बना दिया है, लेकिन टीम इंडिया के पास अब भी खुद को साबित करने का मौका है. आने वाले 7 मैचों में मजबूत प्रदर्शन कर भारत फाइनल की दौड़ में बना रह सकता है.;

Team India

WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की टीम इंडिया की उम्मीदों पर असर पड़ा है. इस हार से टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और WTC पॉइंट्स टेबल में भी भारत के जीत प्रतिशत में गिरावट आई है. पहले जहां टीम का जीत का प्रतिशत 74.24 था, अब यह घटकर 68.06 प्रतिशत हो गया है. हालांकि, भारत अभी भी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बना हुआ है, लेकिन फाइनल में पहुंचने का रास्ता अब चुनौतीपूर्ण हो गया है. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल तक का सफर अब कैसा हो सकता है.

टीम इंडिया के पास WTC के मौजूदा चक्र में अब भी 7 मुकाबले बाकी हैं. इनमें से दो मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे और मुंबई में खेले जाने हैं, जबकि बचे 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर होंगे. इन मुकाबलों में भारत को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा ताकि WTC फाइनल में जगह बना सके.

भारत को कितने मैच जीतने होंगे?

अगर भारत को अपने दम पर WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है, तो उसे इन 7 मैचों में से कम से कम 5 मैच जीतने होंगे. ऐसा करने पर भारत के पास कुल 68.42 प्रतिशत अंक होंगे, जो फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी हो सकते हैं. हालांकि, यह भी ध्यान में रखना होगा कि अन्य टीमों के प्रदर्शन का भी असर भारत के क्वालीफिकेशन पर पड़ेगा.

पिछले WTC का कैसा था हाल

अगर हम पिछले दो WTC चक्रों पर नजर डालें तो 2021 में भारत ने 70.58 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 66.7 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. उस समय दूसरे पायदान पर रही टीमों के पास क्रमश: 63.63 प्रतिशत और 58.8 प्रतिशत अंक थे, जिनसे उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया था.

यदि भारत 68 प्रतिशत अंक तक पहुंचता है, तो फाइनल में जाने की संभावना काफी मजबूत होगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना अनिवार्य होगा.

Similar News