RCB के लिए कब तक IPL खेलेंगे किंग कोहली, हो गया खुलासा

Virat Kohli: विराट कोहली ने कहा, "मैं इस सफर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, और निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य है कि अगले चक्र में हम कम से कम एक बार IPL खिताब अपने नाम करें";

Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रति अपने अटूट समर्पण और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ अपने रिश्ते को और गहरा किया है. RCB ने इस दिग्गज खिलाड़ी को आगामी सीज़न के लिए 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि वह फ्रेंचाइजी के लिए आगे भी खेलना जारी रखेंगे. कोहली ने अपने करियर को लेकर बताया कि उनका लक्ष्य RCB के साथ 2027 तक खेलना और फ्रेंचाइजी के साथ 20 साल पूरे करना है.

2008 से RCB का हिस्सा, 2027 तक खेलने का है इरादा

कोहली, जो 2008 में IPL के पहले सीज़न से RCB का हिस्सा हैं, इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने RCB के लिए 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 8 शतक और 55 अर्द्धशतक शामिल हैं. कोहली ने अपनी योजना का खुलासा RCB के ‘बोल्ड डायरीज’ में किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका इरादा 2027 तक टीम का हिस्सा बने रहने का है. उन्होंने कहा, "इस सफर के अंत में मुझे RCB के साथ 20 साल पूरे करने का मौका मिलेगा, जो मेरे लिए बेहद खास अनुभव होगा."

"कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा"

कोहली ने अपने RCB के साथ अपने बंधन के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे एक टीम के साथ इतने लंबे समय तक जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी एक टीम के साथ इतने सालों तक रहूंगा, लेकिन RCB के साथ मेरा रिश्ता अब मेरे लिए बेहद खास हो गया है.” उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वह खुद को किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नहीं देख सकते. कोहली का कहना था, “मैं RCB के अलावा किसी और टीम में खुद को खेलते हुए नहीं देखता. मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस टीम का हिस्सा हूं.”

RCB के प्रति विशेष भावनाएं और खिताब जीतने का लक्ष्य

विराट कोहली ने RCB और इसके प्रशंसकों के साथ अपने गहरे जुड़ाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि टीम के साथ उनका रिश्ता साल दर साल और मजबूत हुआ है. कोहली का मानना है कि फ्रेंचाइजी और प्रशंसकों के प्रति उनकी यह निष्ठा लगातार बनी रहेगी, और उनका सबसे बड़ा लक्ष्य अब टीम को IPL खिताब जिताना है. उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि RCB मेरे लिए कितनी महत्वपूर्ण है. प्रशंसक और फ्रेंचाइजी के प्रति मेरा यह संबंध दिन-ब-दिन और मजबूत होता जा रहा है “

Similar News