छक्का लगा, कैमरामैन घायल… फिर हार्दिक पांड्या ने जो किया, उसने जीत लिया सबका दिल | Video
साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए अंतिम टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने सभी का दिल जीत लिया. हार्दिक के छक्के से कैमरामैन को गेंद लग गई थी. जिसके चलते मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. इसके बाद मैच खत्म हुआ और हार्दिक ने कैमरामैन को जाकर गले लगाया और हालचाल जाना. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.;
Hardik Pandya: अहमदाबाद में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ अपने बल्ले से, बल्कि अपने व्यवहार से भी सबका दिल जीत लिया. एक जोरदार छक्के के बाद मैदान पर जो दृश्य देखने को मिला, उसने खेल भावना और इंसानियत की मिसाल पेश कर दी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मैच के दौरान हार्दिक के छक्के से घायल हुए कैमरामैन के प्रति उनका संवेदनशील और मानवीय रवैया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. मैदान पर आक्रामक क्रिकेट और मैदान के बाहर दिल छू लेने वाला यह लम्हा मैच की सबसे खास तस्वीरों में शामिल हो गया.
पहली ही गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का
हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज में की. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कोर्बिन बॉश की पहली ही गेंद पर वह क्रीज से बाहर निकले और मिड-ऑफ के ऊपर से एक शानदार छक्का जड़ दिया. गेंद इतनी तेजी से बाउंड्री के पार गई कि वह सीधे दोनों टीमों के डगआउट के पास तैनात एक कैमरामैन को जा लगी. छक्का लगते ही मैदान पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.
घायल कैमरामैन को मिली तुरंत मदद
गेंद लगने से कैमरामैन को चोट आई, जिसके बाद मेडिकल टीम को मैदान पर बुलाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कैमरामैन जल्दी ही ठीक हो गया और कुछ देर बाद दोबारा अपने काम पर लौट आया. मैच खत्म होने के बाद जो हुआ, उसने हार्दिक पांड्या की खेल भावना को और भी ऊंचा कर दिया.
मैच के बाद हार्दिक का दिल जीतने वाला अंदाज
मैच खत्म होते ही हार्दिक पांड्या खुद कैमरामैन के पास पहुंचे. उन्होंने उसका हालचाल पूछा, उसे गले लगाया और उसके कंधे पर बर्फ की सिकाई करते हुए भी नजर आए. यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने हार्दिक के इस व्यवहार की जमकर तारीफ की और उन्हें मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह चैंपियन बताया.
हार्दिक पांड्या रहे प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. पांड्या ने महज 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इस मैच में उन्होंने 25 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए पांड्या ने 1 विकेट चटकाया. उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया.